नोटबंदी के समर्थन में भाजपा ओबीसी मोर्चा की सभा

बराकर : केंद्र सरकार के नोट बंदी के निर्णय के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने शनिवार को बेगुनिया मोड़ पर पथ सभा आयोजित की. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते आठ नवंबर को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, काला धन को समाप्त करने के लिए पांच सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 9:13 AM
बराकर : केंद्र सरकार के नोट बंदी के निर्णय के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने शनिवार को बेगुनिया मोड़ पर पथ सभा आयोजित की.
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते आठ नवंबर को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, काला धन को समाप्त करने के लिए पांच सौ तथा एक हजार रुपये के नोटों के प्रचलन की बंदी की घोषणा की. देश की 90 फीसदी से अधिक जनता ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया है. बैंकों में हो रही परेशानियों को देश हित में सहने की घोषणा की है.
लेकिन 16 विपक्षी दल नोट बंदी के निर्णय के खिलाफ हाय-तौबा मचा रहे है. देश की अरबों जनता को इस निर्णय का लाभ जनवरी महीने से मिलना शुरू हो जायेगा. थोडी सी पीड़ा से ही वंबे समय का दर्द ठीक होता है.
इस दौरान कुल्टी ब्लाक अध्यक्ष दशरथ यादव ने कहा कि कुछ निजी बैंक काला धन को सफेद करने में पकडे गये हैं. इन बैंकां के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.अभी तक भारी पैमाने पर काला धन पकड़ा गया है. इस राशि का उपयोग जनता की कल्याणकारी योजनाओं व देश के विकास में किया जायेगा. इससे दे की अर्थव्यवस्था को काफी मदद मिलेगी.
किसान मोर्चा के नेता बिवेकानंद भट्टाचार्या ने कहा कि कोई भी नया कार्य करने पर बाधा आती है. बाधा शुभ कार्य का संकेत है. उन्होंने तृणमूल राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की आम जनता को दी जानेवाली सुविधा आम जनता तक नहीं पहुंचाती है.
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की गरीब जनता को दो रु पया किलो चावल जो दे रही है. वह केन्द्र सरकार के द्वारा दी जाती है. भाजपा जिला सचिव डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि प्रधानमंत्नी के इस निर्णय को हर तबके का समर्थन हासिल है.
मौके पर डॉ इबरार अहमद ,पूर्व पार्षद महेश सिंह, कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल, बिभाष सिंह, मंडल तीन के उपाध्यक्ष टिंकू वर्मा, अशोक शर्मा, पंकज साव, राजेश सिन्हा आदि उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version