Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
पानागढ़ बाइपास सड़क के उदघाटन को लेकर हाइ वोल्टेज ड्रामा
Advertisement
विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया, पुलिस अधिकारियों संग कई बार झड़प पानागढ़ : नेशनल हाइवे दो में दार्जिलिंग मोड़ से पश्चिम से लेकर पानागढ़ रेलवे ओवरब्रिज तक बने 8.12 किलोमीटर लंबी पानागढ़ बाइपास सड़क के उदघाटन को लेकर शनिवार को हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. इसका निर्माण नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया, पुलिस अधिकारियों संग कई बार झड़प
पानागढ़ : नेशनल हाइवे दो में दार्जिलिंग मोड़ से पश्चिम से लेकर पानागढ़ रेलवे ओवरब्रिज तक बने 8.12 किलोमीटर लंबी पानागढ़ बाइपास सड़क के उदघाटन को लेकर शनिवार को हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. इसका निर्माण नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने कराया है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार इसका उद्घाटन अपराह्न चार बजे भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो को करना था. लेकिन राज्य के श्रम, विधि व न्यायमंत्री मलय घटक ने सुबह दस बजे ही इसका उद्घाटन कर दिया. दोपहर बाद समारोह स्थल पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी हंगामा किया तथा सड़क जाम कर वाहनों का आवागमन रोक दिया. पुलिय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कई दौर में आंदोलनकारियों से उनकी झड़प हुई. आखिरकार सड़क जाम हटाने में पुलिस अधिकारी सफल हो गये. बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो ने दुबारा इसका उद्घाटन किया और राज्य सरकार की जम कर खिंचाई की. राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर रही.
इस बाइपास सड़क के निर्माण के बाद से ही इसके उद्घाटन को लेकर गड़बड़ी हो रही थी. इसका उद्घाटन दो दिन पहले ही होना था, लेकिन आधिकारिक स्तर पर कार्यक्रम की घोषणा नहीं हो पा रही थी. आखिरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने उद्घाटन तिथि 10 दिसंबर तय की. अपराह्न चार बजे मैटिक्स फर्टिलाइजर प्लांट के समीप उदघाटन समारोह होना था. इसी बीच राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री श्री घटक कोलकाता से आसनसोल लौट रहे थे. सुबह दस बजे वे समारोह स्थल पर पहुंचे तथा पार्टी कर्मियों, स्थानीय निवासियों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क का उदघाटन कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस बाइपास सड़क का निर्माण राज्य सरकार की पहल तथा सहयोग से पूरा हुआ है.ग्रामीणों ने इसके लिए जमीन सरकार को दी है. केंद्र सरकार पानागढ़ में फोर लेन बनाने में भी विफल रही थी. राज्य सरकार की सक्रियता का यह परिणाम है तथा किसी मंत्री के इंतजार में सड़क से आवागमन नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार की जम कर खिंचाई की तथा नोटबंदी को जन विरोधी बताते हुए इसकी वापसी की मांग की.
उनके उदघाटन के बाद सड़क से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया.इधर दोपहर बाद भाजपा समर्थक व नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उदघाटन स्थल पर पहुंचे. नयी सड़क पर वाहनों का आवागमन देख वे हतप्रभ हो गये. जब उन्हें जानकारी मिली कि श्रम मंत्री श्री घटक नेउदघाटन कर दिया है तो भाजपा नेता व कर्मी भड़क गये. कुछ देर बाद उन्होंने नयी सड़क को जाम कर दिया. वाहनों का आवागमन बंद हो गया तथा दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये तथा सड़क से जाम हटा कर वाहनों का आवागमन शुरू कराने की कोशिश की. इस दौरान कई बार पुलिस अधिकारियों व भाजपा कर्मियों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई. भाजपा समर्थक सड़क पर बैठ गये. बाद में पुलिस अधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो का हवाला देकर
उन्हें मना लिया और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. अंतत: सरकारी तौर पर अपराह्न् पांच बजे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो ने औपचारिक उद्घाटन किया. उनके साथ मंच पर एनएचएआइ के तकनीकी सदस्य एके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोलकाता) आशुतोष गौतम तथा प्रोजेक्ट निदेशक (दुर्गापुर) अरिंदम हड्डीक उपस्थित थे. दीप प्रज्जवलित किया गया. इसके बाद उदघाटन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement