2020 तक हर घर में पेयजल के लिये पाइप लाइन
पेयजल परियोजनाओं की देखरेख को इंसपेक्शन बंगला का उद्घाटन बांकुड़ा : पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग िवभाग, बांकुड़ा द्वारा जल परियोजना की देख रेख के िलये द्वारकेश्वर नदी से संलग्न एक्तेश्वर में इंसपेक्शन बंगला का उद्घाटन पीएचई मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने िकया. मुख्य तौर पर जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, सभाधिपति अरुप चक्रवर्ती, मंत्री श्यामल सांतरा एवं विभागीय […]
पेयजल परियोजनाओं की देखरेख को इंसपेक्शन बंगला का उद्घाटन
बांकुड़ा : पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग िवभाग, बांकुड़ा द्वारा जल परियोजना की देख रेख के िलये द्वारकेश्वर नदी से संलग्न एक्तेश्वर में इंसपेक्शन बंगला का उद्घाटन पीएचई मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने िकया. मुख्य तौर पर जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, सभाधिपति अरुप चक्रवर्ती, मंत्री श्यामल सांतरा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा िक 2020 तक जिले के हर घर में पाइप लाइन से ग्रामीण इलाकों तक पेयजल पहुंचा िदया जायेगा.
पहले चरण के तहत 1200 करोड़ रुपये परियोजना में खर्च हो चुका है. देर होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा. इच्छानुसार पानी रोका नहीं जा सकता है. दूसरे चरण के िलये एशियन डेवलपमेंट के साथ बातचीत हो चुकी है. मुकुटमनीपुर मे बेहतर बांग्ला बनेगा. बांकुड़ा का चेहरा ही बदल जायेगा. बांकुड़ा, पुरुलिया एवं पश्चिम मेदिनीपुर को सूखा िवहिन करने का इ इरादा है. योजना के काम में तेजी लाई जा रही है. बड़ी योजनाओं के अंतर्गत इंसपेक्शन बंगला बनाया जा रहा है. मंत्री ने नोटबंदी को लेकर मनरेगा का काम प्रभावित होने की बत कही.
इस बारे में पीएचई के आधिकारी ने बताया िक 1011 करोड़ रुपये की स्पेशल बीआरजीएफ योजना के तहत बड़े आकार की नौ परियोजनाओं चल रही हैं. इनमें से बांकुड़ा एक एवं दो ब्लॉक तथा बरजोड़ा ब्लॉक के तहत ही एक्तेश्वर में अधिकारियों की सुविधा के िलये इंसपेक्शन बंगला का निर्माण किया गया है. सालतोड़ा एवं छातना ब्लॉक के तहत आगे ही बंगला बन चुके हैं. खातड़ा, रानीबांध एवं हीरबांध के िलये बंगले बनाये जा रहे हैं.