कोहरे की मार, घंटों विलंब से चली ट्रेन

आसनसोल : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में घने कोहरा तथा विज्यूविलिटी (दृश्यता) में कमी के कारण डाउन में चलनेवाली कई ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डाउन 12334 इलाहाबाद सिटी- हावडा विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:44 AM
आसनसोल : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में घने कोहरा तथा विज्यूविलिटी (दृश्यता) में कमी के कारण डाउन में चलनेवाली कई ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है.
इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डाउन 12334 इलाहाबाद सिटी- हावडा विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 घंटा, डाउन 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस सात घंटा, डाउन 12312 कालका मेल 19 घंटा, डाउन 12322 हावडा- मुम्बई मेल 7:27 घंटा, डाउन 13006 पंजाब मेल 17 घंटा, डाउन 12308 जोधपुर हावडा 19 घंटा, डाउन 13008 उधान आभा तूफान एक्सप्रेस 22 घंटा, डाउन 13152 जम्मूतव्वी- कोलकाता 11 घंटा, 12316 अजमेर-सियालदह आठ घंटा, डाउन 12358 अमृतसर- कोलकाता 10 घंटा, डाउन 12382 न्यू दिल्ली- हावडा पूर्वा एक्सप्रेस भाया धनबाद नौ घंटा, डाउन 12304 न्यू दिल्ली- हावडा पूर्वा एक्सप्रेस भाया मेन लाइन 29 घंटा, डाउन 13020 गौरखपुर हावडा बाघ एक्सप्रेस 1:40 घंटा लेट से चली.

Next Article

Exit mobile version