लड़कियों ने मांगी प्रतियोगितामूलक लाइब्रेरी

आसनसोल. वार्ड संख्या 25 अंतर्गत ओके रोड स्थित आसनसोल रेलपार कंपटिटिव लाइब्रेरी की तर्ज पर रेलपार की सैकडों लड़कियों ने स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी से रेलपार में एक गल्र्स लाइब्रेरी स्थापना की मांग की है. स्थानीय पार्षद श्री अंसारी ने कहा कि ओके रोड स्थित कंपटिटिव लाइब्रेरी में रेलपार के विभिन्नअंचलों से बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:45 AM
आसनसोल. वार्ड संख्या 25 अंतर्गत ओके रोड स्थित आसनसोल रेलपार कंपटिटिव लाइब्रेरी की तर्ज पर रेलपार की सैकडों लड़कियों ने स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी से रेलपार में एक गल्र्स लाइब्रेरी स्थापना की मांग की है.
स्थानीय पार्षद श्री अंसारी ने कहा कि ओके रोड स्थित कंपटिटिव लाइब्रेरी में रेलपार के विभिन्नअंचलों से बड़ी संख्या में युवक बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेल, सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.
उन्हें देखते हुए हाजी नगर, अली नगर, नूर नगर, कसाइ मोहल्ला, जहांगीरी मोहल्ला, बाबु तलाब की सैकड़ों स्कूली तथा कॉलेज की लड़कियों ने लड़कियों के लिए अलग लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मंत्री मलय घटक से चर्चा की गयी है. इस बारे में जल्द ही बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि मंत्री श्री घटक ने रेलपार में शिक्षा के स्तर को विकसित करने के उद्देश्य से लाइब्रेरी कमेटी के मांग पर एक लाख रूपये मूल्य के पठन पाठन की पुस्तक लाइब्रेरी को दी है.
श्री घटक ने जल्द ही विद्यायक राशि से लाइब्रेरी के विकास कार्य और फर्निचर के लिए आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है. श्री अंसारी ने कहा कि रेलपार में बडी संख्या में नवयुवक नशे, जूवा की गिरफत में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी जरूरतमंद युवा हैं जिनमें प्रतिभा तो है पर संशाधन के अभाव में वे आगे नहीं बढ पा रहे हैं. लाइब्रेरी होने से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को नौकरी की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version