स्टेनगन के साथ युवक पकड़ाया
पुलिस और प्रशासन की उड़ी नींद मालदा : अत्याधुनिक हथियार स्टेनगन सहित एक युवक को कालियाचक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार के नेतृत्व में कालियाचक की पुलिस टीम में साइलापुर गांव में एक अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी का […]
पुलिस और प्रशासन की उड़ी नींद
मालदा : अत्याधुनिक हथियार स्टेनगन सहित एक युवक को कालियाचक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार के नेतृत्व में कालियाचक की पुलिस टीम में साइलापुर गांव में एक अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी का नाम प्रशांत घोष (22) बताया है, वह कालियाचक थाना अंतर्गत साइलापुर गांव का ही निवासी है. पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे खाली पड़े इलाके में तलाशी कर इस हथियार को बरामद किया.
एक ग्रामीण युवक के पास से इतना अत्याधुनिक हथियार मिलने से पुलिस भी हैरान है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा बोल्डर से लदे ट्रकों से अवैध उगाही करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. आरोपी प्रशांत घोष भी उसी ग्रुप से जुड़ा हुआ है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि महदीपुर इलाके से होकर गुजरने वाले ट्रकों से उगाही की जाती है. इसके लिये ड्राइवरों को बंदूक दिखाकर धमकियां भी दी जाती है. आरोप है कि पुलिस व कस्टम विभाग को इसकी जानकारी है,फिर भी प्रशासन चुपचाप है. मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी बांग्लादेश निर्यात होने वाले बोल्डरों से लदे ट्रकों से उगाही करने वाले दो गुटों से बीच संघर्ष भी हुआ था. अगस्त और सितंबर माह में यहां दो हत्यायें भी हुई. हत्या के उन दो मामलों में इसी हथियार का उपयोग हुआ था या नहीं, था या नहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
इधर गिरफ्तार प्रशांत घोष के घर से स्टेनगन के मिलने से जिला प्रशासन व खुफिया विभाग की नींद उड़ गयी है. इस घटना के बाद से भारत-बांग्लादेश सीमा इलाको में पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है. जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि स्टेनगन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मंगलवार जिला अदालत में पेश कर रिमांड मागी गयी है.