profilePicture

20 जरूरतमंद स्टूडेंट्सों को मिली छात्रवृत्ति राशि

बर्नपुर : डब्ल्यूवीएस महिला समाज ने छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया. 20 जरूरतमंद स्टूडेंट्सों को छात्नवृति राशि प्रदान की गयी. सबने पिछले वर्ष 10वीं तथा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम हासिल किया था. छात्नवृति राशि का भुगतान डब्ल्यूवीएस महिला समाज तथा सेल-आइएसपी के सीएसआर विभाग ने संयुक्त रूप से किया. उपर्युक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 1:22 AM
बर्नपुर : डब्ल्यूवीएस महिला समाज ने छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया. 20 जरूरतमंद स्टूडेंट्सों को छात्नवृति राशि प्रदान की गयी. सबने पिछले वर्ष 10वीं तथा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम हासिल किया था. छात्नवृति राशि का भुगतान डब्ल्यूवीएस महिला समाज तथा सेल-आइएसपी के सीएसआर विभाग ने संयुक्त रूप से किया. उपर्युक्त कार्यक्र म में अध्यक्ष महिला समाज विनीता राठी, सितारा सिंह, श्रीमती महापात्न, सचिव अर्चना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजना सिंघा के साथ ही डब्ल्यूवीएस महिला समाज की कई सदस्य भी उपस्थित थी.
कार्यक्र म के शुभारंभ में उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एसके साहू के संबोधित किया. उन्होंने बेहतर परक्षा परिणाम लाने के लिए छात्नों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. महाप्रबंधक (एचआरडी व बीइ) सुनील कुमार प्रतिहार ने अपने संक्षिप्त भाषण में बच्चों को और अधिक मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने भी छात्नों को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संचालन रीता दास ने किया.

Next Article

Exit mobile version