पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसिड पीड़िता स्कूली लड़की से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग की चेयरमैन सुनंदा मुखर्जी ने अस्पताल और बर्न वार्ड की अवस्था देखकर काफी आक्रोश जताया. तत्काल अस्पताल अधीक्षक को इस व्यवस्था में बदलाव लाने का निर्देश दिया. सनद रहे कि बीते 12 दिसंबर को पूर्वस्थली थाना अंतर्गत कक्षा आठ की लड़की पर सोते समय एक स्थानीय युवक ने एसिड बल्ब से हमला किया था.
बुरी तरह झुलसी लड़की को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया है. इलाज में बरती जा रही लापरवाही और अव्यवस्था की खबर मिलने के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री मुखर्जी के नेतृत्व में टीम ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया. पीड़ित लड़की से पूछताछ की.
टीम के सदस्यों ने बर्न वार्ड की खास्ता हालत परगहरा रोष जताया. वार्ड में न तो एसी सही से काम कर रहा था और न ही मशीन ही काम कर रही थी. इस संवेदनशील विभाग की दुर्दशा देखते ही बनती थी. गंदगी और धूल से हॉल भरा हुआ था. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी. सुश्रई मुखर्जी ने अस्पताल अधीक्षक से भेंट कर अविलंब पीड़िता को हर संभव मदद करने का आग्रह किया.