11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 हजार शौचालयों का होना है निर्माण

निर्मल बांग्ला योजना में पिछड़ा नगर निगम प्रशासन, आयुक्त ने की बैठक एक का भी निर्माण नहीं, न जारी हो सकी है इसके लिए निविदा जागरूकता तथा निर्माण कार्य प्रक्रिया साथ-साथ शुरू होगी आज से कम राशि आवंटन पर पार्षदों ने किये हाथ खड़े, निगम का दायित्व स्वयंसेवी समूह, एनजीओ और निर्माण संस्थानों से किया […]

निर्मल बांग्ला योजना में पिछड़ा नगर निगम प्रशासन, आयुक्त ने की बैठक
एक का भी निर्माण नहीं, न जारी हो सकी है इसके लिए निविदा
जागरूकता तथा निर्माण कार्य प्रक्रिया साथ-साथ शुरू होगी आज से
कम राशि आवंटन पर पार्षदों ने किये हाथ खड़े, निगम का दायित्व
स्वयंसेवी समूह, एनजीओ और निर्माण संस्थानों से किया जायेगा संपर्क
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव हॉल में निगम आयुक्त प्रलय रायचौधरी की अध्यक्षता में निर्मल बांग्ला योजना के तहत निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डो में 47 हजार शौचालय बनाने के मुददे पर निगम पार्षदों के साथ बैठक हुई.
निगम आयुक्त श्री राय चौधरी ने कहा कि निर्मल बांग्ला अभियान के तहत नदिया, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, कुच बिहार जिलों में घर घर में शौचालय बनाने का काम पूरा हो चूका है, बर्दवान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काम अंतिम चरणों में है, आसनसोल में जनवरी माह तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा किये जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 47 हजार शौचालय बनाये जाने की योजना है पर अभी तक एक भी शौचालय नहीं बन पाया है और न टेंडर ही निकाले जा सके हैं.
उन्होंने कहा कि निर्मल बांग्ला योजना के तहत शौचालय दो चरणों में बनाया जायेगा जिसमें पहले चरण में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. लोगों को खुले में शौच से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से प्रति व्यक्ति 30 मिलीग्राम शौच हवा के माध्यम से अंजाने में ग्रहण कर रहे हैं. जो शौच में बैठने वाले मक्खियों से होकर आम लोगों तक पहुंचता है. इससे भयानक संक्रमण रोग होने की आशंका है. दूसरे चरण में शौचालयों का निर्माण कार्य किया जायेगा और दोनों जागरूकता एवं निर्माण कार्य समानांतर ही चलेंगे.
शुक्रवार से चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान के पहले दिन वे सितारामपुर ग्राम में जायेंगे, पार्षद और स्थानीय लोगों की टीम बनाकर सुबह सीटी बजा कर लोगों को खुले में शौच करने से रोका जायेगा. प्रत्येक बोरो कार्यालयों में इससे संबंधित बैठक की जायेगी, बैनर, पोस्टर, हेंडबिल, माइकिंग की जायेगी. इस अभियान में बोरो चेयरमैन, पार्षद, वार्ड के क्लब, एनजीओ, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाडी कर्मियों, आशा कर्मियों और उत्साही युवाओं की मदद ली जायेगी. शौचालय बनाये जाने के लिए प्रति शौचालय 10,900 रूपये में सरकार दो चरणों में दस हजार रूपये देगी और नौ सौ रूपये लाभुक को वहन करने होंगे.
पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद दीपक साव, पार्षद पवित्र माजी, पार्षद विनोद यादव सहित बडी संख्या में बैठक में शामिल पार्षदों ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में उन्हीं लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं, जो शौचालय बनाने में आर्थिक रूप से अक्षम हैं. पार्षदों ने 10,900 रूपये में शौचालय बनाये जाने पर अंदेशा जताया और निगम आयुक्त से निर्माण राशि बढाये जाने की मांग की. निगम आयुक्त ने कहा कि यह निगम और म्युनिसिपल विभाग द्वारा स्वीकृत मॉडल है.
उसी खर्चे में ही शौचालय बनाये जायेंगे. पार्षदों ने कहा कि निगम ही शौचालय बनवा के दे. निर्माण कार्य लाभूकों पर न थोपा जाये. जिस पर निगम आयुक्त ने सहमति देते हुए कहा निगम ही अपने स्तर से शौचालय बनायेगा. इसके लिए टेंडर निकाले जायेंगे, स्वयंसेवी समूह, एनजीओ और निर्माण संस्थानों से संपर्क किया जायेगा. निगम आयुक्त ने कहा कि सरकार ही सब कुछ नहीं कर देगी. उन्होंने कहा कि इसीएल क्षेत्रों में इसीएल कर्मी महंगे दोपहिया वाहन पर घुमते हैं. उनके पास तीस हजार रूपये मूल्य तक के आधुनिक स्मार्ट फोन हैं पर वे खुले में शौच करने को अभ्यस्त हैं. उनके इस अभ्यास को बदलना होगा. जिन बस्तीयों में जगह की कमी होगी वहां सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे.
अवसर पर उपमेयर तबस्सुम आरा, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, निगम सचिव प्रलय सरकार, मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन समीत माजी, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन दायमय दास, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद बबीता दास, पार्षद श्रवणी मंडल, पार्षद राखी कर्मकार, पार्षद शिखा घटक, पार्षद श्रवण साव, पार्षद आरीस जलेस, पार्षद विनोद यादव, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद दीपक साव, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद प्रियव्रत सरकार, पार्षद तापस राय, पार्षद नरेंद्र मुमरू, पार्षद दिलीप माली, पार्षद कविता यादव, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद आशा शर्मा आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें