पड़ोसी युवक ने ही लूट ली अस्मत
आसनसोल शहर में सरेशाम मानवता तार-तार हो गयी. मां-पिता की अनुपस्थिति में घर में अकेली रही नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने ही पाशविकता दिखायी. दुष्कर्म के बाद इसकी सूचना परिजनों को देने पर बुरे अंजाम की धमकी दी. वह पहले से ही अन्य लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका […]
आसनसोल शहर में सरेशाम मानवता तार-तार हो गयी. मां-पिता की अनुपस्थिति में घर में अकेली रही नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने ही पाशविकता दिखायी. दुष्कर्म के बाद इसकी सूचना परिजनों को देने पर बुरे अंजाम की धमकी दी. वह पहले से ही अन्य लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है. जमानत पर निकला है. हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया है.
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मोहिशीला दो नंबर की निवासी नाबालिग स्कूली लड़की के साथ पड़ोसी युवक चंदन मंडल (28) ने उस समय बलात्कार किया, जब वह घर में अकेली थी. मां-पिता के लौटने पर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. परिजनों ने इसकी शिकायत आसनसोल साउथ थाना में की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तथा मोहिशिला तीम नंबर निवासी चंदन को गिरफ्तार कर उसे महिला थाना पुलिस को सौंप दिया. महिला थाना में पोस्को तथा भादवि की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उसे अतिरिक्त जिला न्यायाधीश -वन के समक्ष पेश किया जायेगा. पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जायेगी. आरोपी हीरापुर थाना में दर्ज एक अन्य मामले में भी बलात्कार का आरोपी है तथा इस समय जमानत पर है. जांच अधिकारी उस मामले की भी जानकारी ले रही हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 14 वर्षीया पीड़िता के पिता निजी कंपनी में कार्यरत हैं जबकि मां अन्यत्र कार्य करती है. आरोपी चंदन का उसके घर आना जाना था. पीड़िता मोहिशिला दो नंबर तथा आरोपी मोहिशिला तीन नंबर का निवासी है. इसके बाद भी दोनों के घर कापी करीब हैं. बुधवार की देर संध्या पीड़िता की मां अपने रिश्तेदार के घर गयी हुयी थी. पिता कार्य से नहीं लौटे थे. पीड़िता घर में अकेली थी. उसी समय आरोपी चंदन उसके घर पहुंचा.
घर में पीड़िता को अकेली पाकर उसके सआत बलात्कार किया. इसकी जानकारी किसी को देने पर बुरे अंजाम की धमकी दी. इसके बाद वह भाग निकला.
मां के लौटने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी दी. उसके पिता के लौटने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया तथा आसनसोल साउथ थाना पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. बाद में पूरे मामले को महिला थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
महिला थाना प्रभारी नासरीन सुलताना ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी गणोश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने यह भी स्वीकार किया है कि हीरापुर थाना में दर्ज बलात्कार के मामले में वह अभियुक्त हैं तथा उक्त मामले में वह गिरफ्तार भी हुआ था. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है. उन्होंने कहा कि उक्त मामले की भी जानकारी ली जा रही है.
फिलहाल इस मामले में पीड़िता के नाबालिग होने के कारण आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट तथा भादवि की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्को एक्ट लगने के कारण आरोपी को शुक्रवार को अजिरिक्त जिला न्यायाधीश -वन को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की जायेगी. साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए अपील की जायेगी.
इधर स्थानीय निवासियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी मिल चुकी है कि यह आदतन बलात्कार करता है. इस तरह के पाशविक चरित्र के लोगों का खुले समाज में रहना समाज के हित में नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कोर्ट को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तथा उन्हें हमेशा सींकचों के पीछे रखना चाहिए.