350वें प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन
कोलकाता. सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन रविवार को कालीघाट स्थित गुरूद्वारा से आरंभ होकर महानगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ऐतिहासिक गुरूद्वारा बड़ाबाजार पहुंचा. सिख परंपरा के अनुसार पंज प्यारों की अगुवाई में निकले इस नगर कीर्तन में खास रूप से सुसज्जित पालकी पर गुरू […]
कोलकाता. सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन रविवार को कालीघाट स्थित गुरूद्वारा से आरंभ होकर महानगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ऐतिहासिक गुरूद्वारा बड़ाबाजार पहुंचा.
सिख परंपरा के अनुसार पंज प्यारों की अगुवाई में निकले इस नगर कीर्तन में खास रूप से सुसज्जित पालकी पर गुरू ग्रंथ साहिब के साथ घोड़ों पर वीर सैनिकों की तरह सजे सिख तथा नगर के कई स्कूलों के बच्चों व कीर्तन करती हुई महिलाओं व पुरूषों का जत्था भी इसमें शामिल था. रास्ते में जगह-जगर गुरमत प्रचार सोसाइटी, सिख फोरम, रामगढ़िया सेवक सभा, टाॅलीगंज सुखमणि सोसाइटी, पंजाब वेलफेयर सोसाइटी जैसी संस्थाओं की ओर से ठंढे पेय, फल व बिस्कुट आदि का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व का मुख्य कार्यक्रम 5 जनवरी को शहीद मीनार में होगा.