Advertisement
नये साल का सेलिब्रेशन पड़ा महंगा, एक की मौत, 8 घायल
दुर्गापुर : नये साल के स्वागत के लिए पिकनिक मनाने के लिए निकले तीन परिवारों के लिए रविवार शोक लेकर आया. तीन अलग अलग सडक दुर्घटनाएं कुल्डीहा, पानागढ और कॉलोनी के पास हुई. इनमें एक की मौत हो गई है वही आठ गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रविवार को दो लोग […]
दुर्गापुर : नये साल के स्वागत के लिए पिकनिक मनाने के लिए निकले तीन परिवारों के लिए रविवार शोक लेकर आया. तीन अलग अलग सडक दुर्घटनाएं कुल्डीहा, पानागढ और कॉलोनी के पास हुई. इनमें एक की मौत हो गई है वही आठ गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक रविवार को दो लोग कांकसा के देओल पार्क से पिकनिक मना कर दुर्गापुर की ओर आ रहे थे तभी मलानदिघी के कुल्डीहा मोड के पास उनकी मोटरसाकिल एक पेड़ से जा टकरायी. इस सड़क हादसे में दुर्गापुर के करांगोपाडा निवासी विप्लब सरकार की मौत हो गई है. चंचल गांगुली गंभीर रूप से घायल हो गया. चंचल को इलाज के लिए द मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी घटना पानागढ़ के कनाली मोड में हुयी.
मारु ति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में मारु ति वैन में सवार पांचो लोगो को चोटे आई है और सभी को ईलाज के लिए दुर्गापुर मह्कमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग तारापीठ से पिकनिक मानाने के बाद वापस आ रहे थे. तीसरी घटना पानागढ के पास घटी. तेज रफ्तार से जा रही जईलो कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी .इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए पानागढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार की मौत
आसनसोल. रानीगंज थाना अंतर्गत जेके नगर विधान बाग वासिंदा मनोज रजक (28) की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी. बाइक पर तीन युवक सवार थे. वे फतेहपुर से जेके नगर लौट रहे थे. मनोज टॉकीज के पास जीटी रोड पर उनकी बाइक की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गयी. घटना के दौरान तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement