तृणमूल के दो गुटों में भीषण संघर्ष, आठ गिरफ्तार

शनिवार को पार्टी बैठक के दौरान हुआ हमला सीपीएम नेताओं को शामिल करने को लेकर विवाद बालूरघाट : सीपीएम नेताओं के दल-बदल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में गिरफ्तार आठ लोगों को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया. शनिवार रात तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 9:03 AM

शनिवार को पार्टी बैठक के दौरान हुआ हमला

सीपीएम नेताओं को शामिल करने को लेकर विवाद

बालूरघाट : सीपीएम नेताओं के दल-बदल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में गिरफ्तार आठ लोगों को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया. शनिवार रात तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कुल 30 लोग घायल हुए, जिसमें चार लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थापना दिवस व दल-बदल कर तृणमूल में शामिल होने वालों को लेकर पश्चिम दिउड़ इलाके में एक बैठक आयोजित हुई थी. स्थानीय कुमारगंज विधानसभा के विधायक तथा ब्लॉक अध्यक्ष तोराफ हुसैन ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में माकपा नेता गुलाम मूर्तजा सहित कई माकपा नेता तृणमूल में शामिल होने वाले थे.

इसी बीच तृणमूल के एक गुट ने हंगामा शुरू कर दिया. लोहे की रॉड, लाठी, बांस आदि से मारपीट भी शुरू हो गयी. आरोप है कि विद्रोह की आग जिला तृणमूल कांग्रेस के खेत-मजदूर नेता माफिजउद्दीन मियां ने फैलायी. अपने समर्थकों को लेकर उन्होंने विधायक के समर्थकों पर हमला बोल दिया. इस घटना में दोनों पक्षों के तीस लोग घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही कुमारगंज व बालूरघाट थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

इस घटना से इलाके के माहौल भी गरमा गया था. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये रैफ को तैनात किया गया है. रविवार की सुबह घटना में शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने इन सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कुमारगंज के विधायक तोराफ हुसैन मंडल ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ बाहरी लोगों ने पार्टी समर्थकों पर हमला कर दिया.घटना के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

दूसरी तरफ सभी आरोपों को तृणमूल के खेत-मजदूर नेता माफिजउद्दिन मियां ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे इलाके में बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बात की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी. इसी बात का जवाब मांगने वे बैठक में पहुंचे थे कि तभी बैठक में उपस्थित लोगों ने उनपर हमला किया. इस संबंध में पार्टी के निर्देश को सहर्ष स्वीकार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version