फिल्म अभिनेता ओम पुरी के निधन पर जताया शोक
बराकर : युवा पत्नकार एवं सिने कलाकार विकास शर्मा ने फिल्म व नाटय़ अभिनेता ओम पुरी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सामाजिक चेतना के सिनेमा निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भूमिका, आक्र ोश, सद्गति तथा अर्धसत्य आदि फिल्मों में विभिन्न किरदार निभाकर लोगों के दिल को जीता. […]
बराकर : युवा पत्नकार एवं सिने कलाकार विकास शर्मा ने फिल्म व नाटय़ अभिनेता ओम पुरी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सामाजिक चेतना के सिनेमा निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भूमिका, आक्र ोश, सद्गति तथा अर्धसत्य आदि फिल्मों में विभिन्न किरदार निभाकर लोगों के दिल को जीता. साथ ही समय-समय पर उठने वाले राजनैतिक एवं सामाजिक विषयों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. वे सही अर्थों में जमीन से जुड़े व्यक्ति थे.