रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत नुपुर ग्राम इलाके में दलमा जंगल के दल से भट्के एक हाथी ने शुक्रवार को तांडव किया. खेत खलिहान को दो दिनों से नुकसान पहुंचा रहा यह हाथी सुबह खजूर गुड़ बना रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया. झोपड़पट्टी को नष्ट कर दिया. उनकी गाढी मेहनत की कमाई से बना गूड हजम कर गया. ग्रामीण रवि ठाकुर ने कहा कि हाथी खजूर के रस का गंध पाते ही उस इलाके में पहुंचा. हाथी पिछले छह महीनों से इस इलाके में तांडव कर रहा है.
किसी तरह से इस हाथी को खदेड़ कर दामोदर नदी पार कराया जाता है. लेकिन फिर इसी गांव की ओर चला आता है. पंचायय सदस्य निर्मल पाल ने बताया कि जब तक इस हाथी को उसके अपने दल में न भेजा जायेगा, तब तक भटकता हुआ या हाथी इस इलाके में आता ही रहेगा. लेकिन हाथी को उनके दल में पहुंचाना बड़ा ही कठिन काम है. वन विभाग के अधिकारी कई दफा प्रयास कर चुके हैं.