काजोड़ा मोड़ पर एक घंटे तक चला आंदोलन

अंडाल : नेशनल हाइवे दो के काजोड़ा मोड़ पर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे तक सड़क जाम किया. वे रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी के दो सांसदों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. सड़क जाम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 3:16 AM

अंडाल : नेशनल हाइवे दो के काजोड़ा मोड़ पर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे तक सड़क जाम किया. वे रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी के दो सांसदों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे तृणमूल नेता विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्नी नरेन्द्र मोदी खुद को गरीबों का हमदर्द कहते हैं, उनके साथ रहने की बात कहते हैं, लेकिन निर्णय लेते समय इनके ही खिलाफ निर्णय लेते हैं.

नोटबंदी का निर्णय लेकर कृषक और आम लोगों को उनकी ही कमाई से दूर कर दिया गया है. वे अपना पैसा ही समय पर बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं. पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी ने नोटबंदी के निर्णय के विरोध में आंदोलन किया. इसके एवज में सौतेलापन दिखा केंद्र सरकार सीबीआइ के माध्यम से पार्टी सांसदों को गिरफ्तार करा रही है. सीबीआइ अधिकारी भाजपा और सरकार के हाथों की कठपुतली बनी हुयी है. सुबह 11 बजे से दोपहर12 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग दो अवरोध किया गया.

Next Article

Exit mobile version