रेलपार कंपटिटिव लाइब्रेरी को मिला कंप्यूटर

आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत रेलपार ओके रोड स्थित आसनसोल रेलपार कंपटिटिव लाइब्रेरी में स्टूडेंटस के पठन पाठन की सुविधा के लिए जेके कंस्ट्रकशन के तरफ से कंप्यूटर दिया गया. अवसर पर स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी, लाइब्रेरी कमेटी सदस्यों में अइनूद्दीन, जाहिद अख्तर, निसार अहमद, मोहम्मद तारीक आदि उपस्थित थे. पार्षद श्री अंसारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 3:17 AM

आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत रेलपार ओके रोड स्थित आसनसोल रेलपार कंपटिटिव लाइब्रेरी में स्टूडेंटस के पठन पाठन की सुविधा के लिए जेके कंस्ट्रकशन के तरफ से कंप्यूटर दिया गया. अवसर पर स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी, लाइब्रेरी कमेटी सदस्यों में अइनूद्दीन, जाहिद अख्तर, निसार अहमद, मोहम्मद तारीक आदि उपस्थित थे.

पार्षद श्री अंसारी ने कहा कंस्ट्रकशन के मालिक निसार अहमद ने रेलपार में पठन पाठन के माहोल को बेहतर बनाने में सहयोग कर रहे लाइब्रेरी के कार्यो से प्रभावित हो स्वेचछा से कंप्यूटर दिया है. इससे लाइब्रेरी में तैयारी के लिए आनेवाले स्टूडेंटस को मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version