केएनयू टीएमसीपी ने जलाया पीएम का पुतला, सड़क जाम
आसनसोल : रोजवैली चिटफंड मामले में तृणमूल सांसदों के गिरफतारी के प्रतिवाद में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के टीएमसीपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले की शवयात्र निकाली. यूनिट अध्यक्ष आदर्श शर्मा के नेतृत्व में स्टूडेंटसों ने पुतला को केएनयू परिसर के प्रशासनिक भवन और एकेडमिक भवन में चारों तरफ घुमाया. टीएमसीपी के कार्यकर्ता केएनयू […]
आसनसोल : रोजवैली चिटफंड मामले में तृणमूल सांसदों के गिरफतारी के प्रतिवाद में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के टीएमसीपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले की शवयात्र निकाली. यूनिट अध्यक्ष आदर्श शर्मा के नेतृत्व में स्टूडेंटसों ने पुतला को केएनयू परिसर के प्रशासनिक भवन और एकेडमिक भवन में चारों तरफ घुमाया.
टीएमसीपी के कार्यकर्ता केएनयू से रैली निकालते हुए एनएच दो के कल्ला मोड पहुंचे. पुतले को जलाया और आधा घंटा तक एनएच दो मार्ग अवरूद्ध कर दिया. घटना पर पहुंचे पुलिस बलों के आग्रह पर सडक जाम हटाया गया. टीएमसीपी नेता गौरव गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी नोटबंदी के विरोध से घबराकर तृणमूल सांसदों की गिरफ्तारी करवा रहे हैं. तृणमूल कर्मी सीबीआइ और इडी से डरने वाली नहीं है. जायज मांगों को लेकर हम हमेशा लडते रहेंगे. अवसर पर कौशिक मंडल, प्रवीर पाल आदि उपस्थित थे.