कृषि, उद्योग बचाने के लिए निकाली पदयात्रा

पानागढ़. कृषि बचाओं, देश बचाओं के नारे के साथ ही रविवार को कांकसा ब्लॉक के अमलाजोड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बिहारपुर से नवपाड़ा तक विशाल पदयात्रा िनकाली गई. सारा भारत कृषक सभा कांकसा थाना कमेटी के तत्वावधान में आयोिजत पदयात्रा में भारी संख्या में माकपा कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे. नेतृत्व माकपा विधायक संतोश कुमार दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 12:46 AM

पानागढ़. कृषि बचाओं, देश बचाओं के नारे के साथ ही रविवार को कांकसा ब्लॉक के अमलाजोड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बिहारपुर से नवपाड़ा तक विशाल पदयात्रा िनकाली गई. सारा भारत कृषक सभा कांकसा थाना कमेटी के तत्वावधान में आयोिजत पदयात्रा में भारी संख्या में माकपा कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे. नेतृत्व माकपा विधायक संतोश कुमार दे ने िकया.

साथ में बर्दवान जिला माकपा पार्टी सदस्य विरेश मंडल, कांकसा थाना कृषक कमेटी अध्यक्ष जनार्दन चटर्जी, कांकसा जोनल सचिव आलोक भट्टाचार्य आिद उपस्थित थे. पदयात्रा के दौरान कृषक िहत के मद्देनजर विभिन्न मांगें रखी गईं. कृिष के साथ ही क्षेत्र में उद्योग को बचाने की भी मांग की गई. पूरे ब्लॉक के प्रत्येक गांव में एक सौ दिन काम शुरू करने की मांग की गई. विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति के कारण कृषि और कृषकों के ऊपर काला साया मंडराने लगा है. कृषकों की अवस्था चिंताजनक होती जा रही है. महज बर्दवान जिले में ही अब तक सैकड़ों ने आत्महत्या कर ली है.

Next Article

Exit mobile version