भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सांसद मेला स्थल का निरीक्षण
आसनसोल : भाजपा के जिलाध्यक्ष तापस राय ने मंडल लोको स्टेडियम में सांसद मेले के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों का मुआयना किया. उन्होंने मैदान परिसर में लगने वाले स्ट्ररों के निर्माण, पेय जल व्यवस्था, सेनिटेशन, ड्रेनेज, पार्किग जोन आदि को लेकर चल रही तैयारियों का मुआयना किया. नगर निगम के तकनीकी टीम के […]
आसनसोल : भाजपा के जिलाध्यक्ष तापस राय ने मंडल लोको स्टेडियम में सांसद मेले के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों का मुआयना किया. उन्होंने मैदान परिसर में लगने वाले स्ट्ररों के निर्माण, पेय जल व्यवस्था, सेनिटेशन, ड्रेनेज, पार्किग जोन आदि को लेकर चल रही तैयारियों का मुआयना किया. नगर निगम के तकनीकी टीम के मेला परिसर में मुआयना के बाद मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा मेला आयोजकों को लिखे पत्र में अपर्याप्त पार्किग, आपात स्थितियों में निकलने के लिए प्रवेश और निकासी द्वार के छोटे होने, मेला आयोजन स्थल के निकट के स्कूलों से अनापत्ति पत्र लेने, प्रदूषण प्रमाण पत्र न मिलने के मुददों पर जवाब मांगा गया.
जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि पार्किग स्टेडियम के बाहर होगा. वहां पर्याप्त पार्किग की जगह है. आसनसोल में इससे पूर्व इस तरह के मेला और उत्सव के आयोजनों में क्या कभी किसी ने प्रदूषण अनापत्ति पत्र लिया था? लेकिन अगर मांगा जा रहा है तो वह इसे भी जरूर देंगे प्रक्रिया में है. मेला स्थल के निकटवर्ती स्कूलों से अनापत्ति पत्र मिलने के मुददे पर उन्होंने कहा कि मेला आयोजन स्थल से स्कूलों की दूरी पांच सौ मीटर से अधिक है. मेले के आयोजन से स्कूलों को किसी तरह की बाधा नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि सांसद मेला टाइटिल देख कर विपक्ष घबडा गया है. उन्होंने कहा कि मेला आयोजन का एक ही उददेश्य केंद्र सरकार के 70 से अधिक चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे-सीधे आम लोगों तक पहुंचाना है. अवसर पर भाजपा के प्रशांत चक्रवर्ती, निर्मल कर्मकार, मिठू घांटी, आशिष ठक्कर, अशोक पोददार, संतोष सिंह, प्रमोद पाठक आदि उपस्थित थे. .