विशेषज्ञ टीम ने निकाली पांच मुख्य कमियां

नोटबंदी के निर्णय का विरोध तथा सीबीआइ द्वारा तृणमूल के दो सांसदों की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल तथा भाजपा के बीच उत्पन्न राजनीतिक विवाद की छाया सांसद मेले पर पड़नी लगी है. आयोजकों को नगर निगम से अनुमति लेने के लिए कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है. निगम प्रशासन की विशेषज्ञ टीम ने पांच मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:43 AM
नोटबंदी के निर्णय का विरोध तथा सीबीआइ द्वारा तृणमूल के दो सांसदों की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल तथा भाजपा के बीच उत्पन्न राजनीतिक विवाद की छाया सांसद मेले पर पड़नी लगी है. आयोजकों को नगर निगम से अनुमति लेने के लिए कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है. निगम प्रशासन की विशेषज्ञ टीम ने पांच मुख्य कमियां चिन्हित की है. इन्हें बिना दूर किये अनुमति मिलना मुश्किल लग रहा है.
संवाददाता 4 आसनसोल
आगामी 12 जनवरी से स्थानीय लोको स्टेडियम में अयोजित होनेवाले चार दिवसीय संसद मेला आयोजन की अनुमति के मामले में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने आयोजन से जुड़ी कई कमियों को चिन्हित करते हुए गेंद आयोजकों के पाले में डाल दी है.
उन्होंने सोमवार को लिखे पत्र में इन कमियों को दूर करते हुए नये सिरे से आवेदन करने को कहा है.
क्या है पूरा मामला: केंद्र सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय की पहल पर आगामी 12 जनवरी से 15 जनवरी तक सांसद मेला प्रस्तावित है. इसका आयोजन कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) तथा मी टू वी फाउंडेशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इसकी अनुमति आसनसोल नगर निगम प्रशासन से नहीं मिली है. हालांकि आयोजक इसकी तैयारी पूरे जोरशोर से कर रहे हैं. नगर निगम प्रशासन ने अनुमति देने से पहले निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी. इसमें निगम के कानूनी सलाहकार व विशेषज्ञ शामिल थे. टीम ने रविवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा अपनी रिपोर्ट नगर निगम प्रशासन को सौंप दी. इसके बाद मेयर श्री तिवारी ने आयोजकों को पत्र लिखा है.
क्या लिखा है पत्र में: मेयर श्री तिवारी ने कहा है कि उन्होंने टीम का तकनीकी रिपोर्ट देखी है.अवलोकन के बाद लगता है कि आयोजन से संबंधित कई कमियां तथा गड़बड़ियां आयोजन स्थल लोको स्टेडियम पर है. उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल की ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त है. नाली रबिश तथा कचरा से पूरी तरह से भरी हुयी हैं. सोलिड लिक्विड तथा गैसीय कचरा का इससे निष्पादन संभव नहीं है. दूसरी नाली पास के तालाब से सीधे जुड़ी हुयी है तथा उससे निकलनेवाली गंदगी से तालाब का पानी प्रदूषित होगा. उन्होंने कहा है कि प्रस्तावित पार्किग तथा आवागमन के लिए स्थल अपर्याप्त है. इसके लिए अलग से किसी स्थल की व्यवस्था नहीं की गयी है. तीसरी कमी गिनाते हुए उन्होंने कहा है कि आयोजकों ने निरीक्षण टीम को पश्चिम बंगाल राज्य प्रदूषण पर्षद का अनुमति प्रमाण पत्र नहीं दिखाया. इस तरह के मेले के आयोजन के लिए अनुमति देने के लिए इस प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है.
उन्होंने कहा है कि आयोजन स्थल के पास कई माध्यमिक स्कूल हैं. इनमें संत जोसेफ स्कूल, लोरेटो स्कूल, संट पैट्रिक स्कूल आदि. इस इलाके में बेहतर तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए इन शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका या प्राचार्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता पहले ही आयोजकों को बता दी गयी थी. लेकिन टीम के निरीक्षण के समय इन अनापत्ति प्रमाण पत्रों को नहीं दिखाया गया.
अंतिम कमी की चर्चा करत ेहुए उन्होंने कहा है कि मौजूदा टॉयलेट तथा सेनेटरी व्यवस्था (सॉलिड वेस्टेज के निष्पादन आदि) से पर्यावरण को काफी क्षति होगी. यह आयोजन के लिए अनुमति देने के लिए उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा कमियों को देखते हुए आयोजन को अनुमति देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आयोजकों को एक मौका दिया जाता है कि वे इन कमियों को दूर कर अनुमति के लिए नये सिरे से आवेदन करें. आवेदन मिलने के बाद अनुमति देने पर विचार किया जायेगा.
एसएमएस से सभी भाजपा कर्मियों को मिला आमंत्रण
केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने सभी भाजपा कर्मियों को एसएमएस भेज कर सांसद मेले में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों को केंद्र कर कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) तथा मी टू वी फाउंडेशन ने सांसद मेले का आयोजन किया है तथा इसे उनका पूर्ण समर्थन हासिल है.
इसका उद्देश्य इन गीबोन्मुखी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देना है ताकि वे इनका लाभ उठा सके. इनमें न्यू एलपीजी कनेक्शन को लेकर प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी क्रेडिट लिंक सबसिडी योजना, बैंक अकाउंट, सामाजिक सुरक्षा योजना यथा- अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत स्वॉयल हेल्थ कार्ड, बीज वितरण, आधार इनरोलमेंट सर्विस सेंटर, आधार कार्ड आदि की जानकारी देना है. इसका लाभ संबंधित लोग मेले में भी उठा सकेंगे तथा उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा है कि हर पार्टी कर्मी संभव हो तो 13 जनवरी से 15 जनवरी तक रोजाना इस मेले में भागीदारी करेंगे.
उद्घाटन समारोह में मीका, अलका, शान, अभिजीत
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रिय के अनुसार सांसद मेले का उद्घाटनआगामी 12 जनवरी की सांध्य को लोको स्टेडियम में होगा. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या काफी मनोरंजक होगी. बालीवुड तथा टालीबुड से जुड़े होने के कारण इनके कार्यक्रमों में मुबंई के पाश्र्वगायकों की उपस्थिति अनिवार्य हैं. यही कारण है कि उस मंच पर मीका सिंह, अलका याज्ञनिक, शान तथा अभिजीत जैसे गायक उपस्थित रहेंगे तथा अपने सुपरहिट हिंदी व बांग्ला गीतों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version