रूक गया मेला के नाम पर सांसद बाबुल का खेल

आसनसोल. मेयर जितेंद्र तिवारी ने हाइ कोर्ट के निर्णय को नगर निगम प्रशासन की जीत कहा. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन इस मेला के नाम पर हो रहे खेला को रोकना चाहता था तथा हाइकोर्ट ने उस पर रोक लगा कर नगर निगम प्रशासन के निर्णय को सही बताया है. उन्होंने कहा कि पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 12:03 AM
आसनसोल. मेयर जितेंद्र तिवारी ने हाइ कोर्ट के निर्णय को नगर निगम प्रशासन की जीत कहा. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन इस मेला के नाम पर हो रहे खेला को रोकना चाहता था तथा हाइकोर्ट ने उस पर रोक लगा कर नगर निगम प्रशासन के निर्णय को सही बताया है. उन्होंने कहा कि पहले सांसद श्री सुप्रियो कहते थे कि लोको स्टेडियम रेल प्रशासन के होने के कारण नगर निगम प्रशासन के स्तर से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.
लेकिन हाइकोर्ट के एकल तथा खंडपीठ दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि अनुमति देने का अधिकार नगर निगम को ही है. उन्होंने कहा कि सांसद मेला के नाम पर सिने गायकों को लाकर वे मेला में खेला करना चाहते थे. इस खेल में बड़ी संख्या में आनेवाले लोगों की सुरक्षा को लेकर नगर निगम प्रशासन ने चिंता जतायी थी. उनकी सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता दी थी. हाइ कोर्ट ने भी इस संवेदनशीलता को स्वीकार किया है तथा किसी भी तरह से सांस्कृतिक आयोजन पर पूर्ण रोक लगा दी है. यह भी नगर निगम प्रशासन की जीत है. उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के दौरान स्थिति पर निगरानी रखने का भी दायित्व हाइ कोर्ट ने नगर निगम प्रशासन को ही दिया है. किसी भी समय में समयोचित निर्णय लेने का अधिकार भी कोर्ट ने नगर निगम को दिया है. यह भी नगर निगम की जीत है. उन्होंने कहा कि पहले से ही कोर्ट का निर्णय नगर निगम प्रशासन के पक्ष में है. यही कारण है कि न्यायाधीश हरीश टंडन के निर्णय के खिलाफ आयोजक ही खंडपीठ में गये थे.
उन्होंने कहा कि हाइ कोर्ट के इस निर्णय का पूरा अनुपालन किया जायेगा. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सिने स्टारों की मदद से जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता है. श्री सुप्रिय को सांसद तथा केंद्रीय राज्यमंत्री बने ढ़ाई साल से अधिक समय हो गया. उन्होंने कितना इस इलाके का विकास किया है, इससे इस संसदीय क्षेत्र की हर जनता जानती है. सांसद मेला के माध्यम से तीन दिनों में वे जनता की सेवा कितना कर पायेंगे, यह भी इस क्षेत्र की जनता देख लेगी.

Next Article

Exit mobile version