मेले की तैयारियों को मिला अंतिम रूप

आसनसोल. लोको स्टेडियम परिसर में गुरूवार को सांसद मेला को लेकर जोर शोर से तैयारियां चलती रहीं. तीनों स्ट्ररों का निर्माण कार्य दोपहर तक पूरा कर लिया गया. कार्यक्रम के आरंभ और मेले के उदघाटनन के लिए बनाये मंच को पोस्टर और हेलोजिन लाइटों से सजाया गया. मेला में स्टॉलस के लिए आवंटित स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 12:04 AM
आसनसोल. लोको स्टेडियम परिसर में गुरूवार को सांसद मेला को लेकर जोर शोर से तैयारियां चलती रहीं. तीनों स्ट्ररों का निर्माण कार्य दोपहर तक पूरा कर लिया गया. कार्यक्रम के आरंभ और मेले के उदघाटनन के लिए बनाये मंच को पोस्टर और हेलोजिन लाइटों से सजाया गया.
मेला में स्टॉलस के लिए आवंटित स्थानों पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि अपने स्टॉलस को सजाने में लगे थे. स्टालों में कंपनियों के बैनर, पोस्टर लगाये गये. मेला परिसर में लगाये जाने वाले लाइटों को उनके निदृष्ट स्थानों पर लगाकर विद्युत कनेक्शन देकर ट्रायल किया गया. लोको स्टेडियम के डूरंड रेल कॉलोनी के तरफ के प्रवेश द्वार के बाहर और भितर सांसद मेला का स्लोगन ‘नरेंद्र मोदी सरकार आपके द्वार’ लिखे पोस्टर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाये गये.
बाबुल के नाम पर जारी होगा डाक टिकट आज: आसनसोल. आसनसोल प्रधान डाक घर के वरिष्ठ डाक अधिक्षक अमित लाहिडी ने सांसद मेला में आवंटित स्टॉल का मुआयना करते हुए कहा कि मेले में पोस्टल विभाग के परिसेवाओं एवं उत्पादों की जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस कर्मचारी स्टॉल पर रहेंगे.
मेले में बचत खाते खोले जायेंगे, फिक्स डिपोजिट, किसान विकास पत्र, स्टांपस भी बेचे जायेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस के माइ स्टांप परिसेवा के तहत सांसद बाबूल सुप्रियो के फोटो लगे पांच रूपये के स्टांप सांसद को सौंपे जायेंगे. सांसद के आग्रह पर उनके फोटो लगे पांच रूपये के डाक टिकट पोस्टल विभाग के माइ स्टांप परिसेवा के तहत तैयार किये जा रहे हैं. आरंभ में एक शिट नि:शुल्क दिया जायेगा. अवसर पर एएसपी (मुख्यालय) सुब्रत सामंत, समीर कुमार, सम्राट आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version