तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय
संशय समाप्त. सांसद मेला आयोजन की हाइ कोर्ट से मिली सशर्त अनुमति पर दोनों पक्षों में खुशी स्थानीय लोको ग्राउंड में शुक्रवार से शुरू हो रहे त्रिदिवसीय सांसद मेले को कोलकाता हाइकोर्ट से मिली अनुमति को नगर निगम प्रशासन तथा मेला आयोजक दोनों अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सांसद […]
संशय समाप्त. सांसद मेला आयोजन की हाइ कोर्ट से मिली सशर्त अनुमति पर दोनों पक्षों में खुशी
स्थानीय लोको ग्राउंड में शुक्रवार से शुरू हो रहे त्रिदिवसीय सांसद मेले को कोलकाता हाइकोर्ट से मिली अनुमति को नगर निगम प्रशासन तथा मेला आयोजक दोनों अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सांसद मेला के नाम पर सांसद बाबुल सुप्रियो जो खेला करना चाहते थे, उस पर हाइ कोर्ट ने रोक लगा दी तथा नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हाइ कोर्ट ने यह आदेश देकर आसनसोल सहित पूरे राज्य में चल रही घटिया राजनीति को करारा झटका दिया है. यह आसनसोल की जनता की जीत है.
आसनसोल : मेले के आयोजन पर हाइकोर्ट के निर्णय को केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने गंदी राजनीति पर करारा चोट बताया और कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यह बेहतर उपहार है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भी गंदी राजनीति की जा रही है. उन्होंने बुधवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी से बात की थी और कहा था कि उन्होंने इस आयोजन में फिल्मी गायकों के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. क्योंकि उन्हें लगता है कि दमदम हवाई अड्डे से लेकर आयोजन स्थल तक उन गायकों को तृणमूल कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
सभी गायक पश्चिम बंगाल से जुड़े है तथा सबने नि:शुल्क अपना कार्यक्रम करने पर सहमति जतायी थी. लेकिन तृणमूल की इस राजनीति के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हर बड़े कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है, आतिशबाजी होती है. यहां तक कि ओलंपिक तथा ऑस्कर जैसे आयोजनों में भी सांस्कृतिक आयोजन होते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके टय़ूटर पर इस आशय की सूचना डाल दी गयी थी. कोई चाहे तो इसकी जांच कर सकता है. इसके बाद भी इसे कोर्ट में इश्यू बना कर अनुमति न देने का आधार बनाया गया. उन्होंने कहा कि ‘मेला के नाम पर खेला खत्म’ होने की टिप्पणी कोर्ट की अवमानना है. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया कि क्या वे इस मुद्दे को कोर्ट में ले जायेंगे? उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से आयोजक तथा भाजपा कर्मी काफी टेंशन में थे. हालांकि उन्होंने लगातार अपनी जीत का दिलासा दिया था.
उन्होंने कर्मियों को कहा है कि वे पूरे शहर के विभिन्न नुक्कड़ों पर सभा कर मेले के आयोजन की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस मेले का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि वे स्वयं तीन दिनों तक इस मेले में कैंप करेंगे तथा इस बात की गारंटी करेंगे कि मेले के आयोजन में कोई भी गड़बड़ी न हो. मेले की अधिक से अधिक सार्थकता पर जोर दिया जायेगा.
अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों का कार्यक्रम शहर में होगा जरूर
लोको स्टेडियम में संबोधित करते हुए सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि . अंतत कोर्ट में जीत हुई. यह सत्य की जीत है. आसनसोल की जनता की जीत है. बरसात की एक रात फिल्म की तर्ज पर किसी का ढ़ोल फट गया. सांस्कृतिक आयोजनों के बारे में उन्होंने कहा कि जितने भी कलाकार यहां प्रदर्शन करने वाले थे जब उन्हें यहां के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गयी तो कलाकारों ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि वे आसनसोल में प्रदर्शन करेंगे जरूर, एक दो दिन देर से ही सही वे सारे कलाकार आयेंगे. इस तरह के आयोजन आसनसोल में शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ.
एक साथ रंगमंच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के इतने कलाकार आसनसोल में पहली बार आयेंगे और मनोरंजन करेंगे. उन्होंने सांसद मेले के बैनर और पोस्टर कार्यकर्ताओं के बीच बांटते हुए कहा कि अपने इलाके में स्ट्रीट कॉर्नर कल लोगों को सांसद मेले में जनसाधारण के लिए केंद्र सरकार के लाये गये योजनाओं को प्रचारित करें ताकि आसनसोल के नागरिक ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ ले सकें.
पेय जल समस्या को लेकर श्री सुप्रियो ने कहा कि उनकी नयी योजना के तहत एक टैंकर से जरूरत के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर भेजे जायेंगे. उन्होंने स्टेडियम परिसर मे मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच लडडू बंटवाये. उन्होंने कहा कि लडडू का रंग हमेशा एक ही रहता है न काला न सफेद यह गेरूवा रंग का होता है जो सच्चाइ का प्रतीक है.