राजनीतिक बदले की भावना से हो रही गिरफ्तारी

आसनसोल : आसनसोल स्थित आश्रम मोड़ स्थित निजी होटल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. जिसमें जिला अध्यक्ष तापस राय, उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार पोद्दार, कृष्णा भट्टाचार्या, राजेश तिवारी, सुब्रत घांटी, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे. श्री घोष ने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक बदले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 9:16 AM
आसनसोल : आसनसोल स्थित आश्रम मोड़ स्थित निजी होटल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. जिसमें जिला अध्यक्ष तापस राय, उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार पोद्दार, कृष्णा भट्टाचार्या, राजेश तिवारी, सुब्रत घांटी, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे.
श्री घोष ने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से केन्द्र सरकार के नुमाइंदों को किसी न किसी झूठे आरोप में गिरफ्तार करा रही है. पार्टी नेता जयप्रकाश मजूमदार के खिलाफ आरोप अभी सिद्ध नहीं हुआ है. कोर्ट में मामला होने के कारण भारतीय जनता पार्टी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. इसके बाद आंदोलन का रूख किया जायेगा. सीएमओ से जारी चिट्टी में सत्तासीन पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच के निर्देश जारी किये थे. इसके सार्वजनिक होने से बदनामी हुयी है. इससे जांच के आदेश दिये गये है. किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सीबीआइ कार्रवाई करेगी. सीबीआई निर्देश के सार्वजनिक होने से संस्था के मान सम्मान में धक्का लगता है. इसके लिए प्रदेश भाजपा की ओर से अनुरोध किया जायेगा कि सीबीआइ निर्देशो को गोपनीय रखा जाये.
उन्होंने कहा कि खडगपुर में श्रीनूर नायडू की हत्या के पांच दिन के बाद उसकी पत्नी ने आरोप लगाया. इसमें मिदनापुर के एसपी भारती घोष की भी भागीदारी है. पत्नी का वयान पांच दिनों में बदल गया. पहले उसने कहा कि उसके पति के हत्या में किसी राजनैतिक दल का हाथ नहीं है.
अचानक उनका आरोप का निशाना उनपर साधा गया. इसका साफ मतलब है कि इसका राजनीति फायदा लेने की कोशिश की जा रही है. पूरे देश में पश्चिम बंगाल की राजनीति घटिया दज्रे की हो गयी है. एसपी के नजर में एक गुंडा राजनीति में शामिल होकर अचानक शरीफ इंसान हो गया था. इसी प्रकार की राजनीति कांग्रेस के समय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ देखने को मिली थी. श्री शाह अपनी जगह पर कायम है. कांग्रेस समाप्त हो गयी है. इसी प्रकार एक दिन पश्चिम बंगाल से टीएमसी समाप्त हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version