ठंड के बावजूद पुस्तक मेले में उमड़ रही है भीड़

आसनसोल : आसनसोल पुस्तक मेले में सेामवार को अपेक्षा के ्नुरूप भीड़ कम रही. हालांकि पुस्तक स्टॉलों पर ग्राहकों की संख्या पर्याप्त थी. स्टॉल संचालकों ने कहा कि मेले के चौथे दिन बिक्री सामान्य रही. इधर पुस्तक प्रेमियों ने कहा कि स्टॉल की संख्या बढ़ी है लेकिन उनकी पसंद की कई पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:09 AM
आसनसोल : आसनसोल पुस्तक मेले में सेामवार को अपेक्षा के ्नुरूप भीड़ कम रही. हालांकि पुस्तक स्टॉलों पर ग्राहकों की संख्या पर्याप्त थी. स्टॉल संचालकों ने कहा कि मेले के चौथे दिन बिक्री सामान्य रही. इधर पुस्तक प्रेमियों ने कहा कि स्टॉल की संख्या बढ़ी है लेकिन उनकी पसंद की कई पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने स्टॉलों पर अपनी आवश्यकता दर्ज करा दी.
मेला आयोजक संस्था युवा शिल्पी संसद के सचिव मौली नाथ गोस्वामी ने कहा कि रविवार को दस हजार टिकटों की ब्रिकी हुयी. रविवार को छुट्टी का दिन रहने के कारण भीड़ अपेक्षा से अधिक थी. पुस्तकों की भी ब्रिकी हुयी. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने भी पार्षदों के साथ मेले का भ्रमण कर पुस्तक मेला के आयोजकों तथा स्टॉल संचालकों को प्रोत्साहित किया. सोमवार को सात हजार पुस्तक प्रेमी मेले में आये. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष करीब 70 हजार पुस्तक प्रेमियों ने मेले का परिदर्शन किया था. अभी तक के ट्रेंड के अनुसार इस वर्ष यह संख्या बढ़ेगी. बंडेल (कोलकाता) की उषारानी साहा तथा शीला दास के स्टॉल में बनारसी पान की ब्रिकी हो रही है. सबसे किनारे स्थित होने के बाद भी स्टॉल में लोग घूम कर एक बार जरूर आ जाते है. उषारानी ने बताया कि पान की कीमत 20 रूपये है. इस पान में 40 किस्म के पान मसाले डाले जाते है.
उषारानी ने कहा कि उनका परिवार बनारस जाकर बनारसी पान बनाना सिखकर आया था. उनके पति स्व कृष्णकांत ने दुकान की शुरूआत की. पूरे वर्ष मेले में दुकान लगाते है. पूरे देश में घूम कर पान की दुकान लगाते है. तुहीना पब्लिकेशन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रकाशित पुस्तकों का संग्रह है. तो दूसरी ओर मैजिक पब्लिकेशन की पुस्तकें उपलब्ध हैं. सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति क ी जोनल कमेटी ने स्टॉल लगाया है. मायापुर के स्कॉन धार्मिक पुस्तकों का स्टॉल लगा है. जिसमें बंगला, हिंदी तथा अंग्रेजी की धार्मिक पुस्तके मिल रही है. अखिला भारतीय गायत्री परिवार के स्टॉल में लोगो की भीड़ एकत्रित हो रही है. साथ ही मेट्रो दल ने संगीत से पुस्तक मेले में दर्शको का मनोरंजन किया.

Next Article

Exit mobile version