ग्रामीणों ने ठप किया पैच का कामकाज
हरिपुर : जमीन के बदले नौकरी की मांग पर केंदा एरिया के न्यूकेंदा स्थित आरआरई पैच का कामकाज ग्रामीणों ने पिछले 24 घंटे से ठप कर िदया है. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. पैच प्रबंधक काशी साव ने कहा िक मंगलवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने पैच में आकर कामकाज […]
हरिपुर : जमीन के बदले नौकरी की मांग पर केंदा एरिया के न्यूकेंदा स्थित आरआरई पैच का कामकाज ग्रामीणों ने पिछले 24 घंटे से ठप कर िदया है. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पैच प्रबंधक काशी साव ने कहा िक मंगलवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने पैच में आकर कामकाज ठप कर दिया. वे बाहर से यहां काम करने आये हैं. ग्रामीणों से िकसी प्रकार का कोई िववाद या झमेला नहीं चाहते हैं. इसलिए प्रबंधन को घटना की जानकारी देकर काम बंद कर दिया गया है.
गांव के लोगों से बातचीत की जा रही है. प्रबंधन अपने स्तर से बातचीत कर रहा है. इस संबध में न्यूकेंदा गांव के जयंत बनर्जी, तिलक बनर्जी और अशोक बनर्जी ने बताया कि न्यूकेंदा पैच के िलये ग्रामीणों की जमीन ली गई है. उनमें से प्राय: सभी को जमीन के बदले नौकरी मिली है, लेकिन उनके पास नौकरी संबंधी कोई पेपर नहीं मिला है. इसीलिये यह कदम उठाया गया है. जब तक नौकरी नहीं दी जाती है, तब तक पैच का कामकाज ठप रहेगा. केंदा एरिया के महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा कि जब से न्यू केंदा पैच शुरू हुआ है, गांव के लोग बात-बात पर इसे बंद कर देते हैं. बार-बार आंदोलन िकया जाता है. कभी ग्राम रक्षा कमिटी तो कभी गांव से कोई आकर कामकाज प्रभािवत कर देता है. ग्रामीणों के साथ अधिकारी बातचीत कर रहे हैं.