आउसग्राम थाने पर हमले के आरोप में तृणमूल पार्षद समेत 12 गिरफ्तार
तीन को पुिलस, बािकयों को जेल िहरासत पानागढ़. बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना में हमला, तोड़फोड़, ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों पर पथराव, सरकारी संपत्ति को आग लगाने तथा ग्रामीणों को भड़काने के आरोप में गुसकरा नगरपािलका के तृणमूल पार्षद चंचल गोराई, शेख जहीरुद्दीन, लालन शेख समेत कुल 12 हमलाकारियों को गिरफ्तार किया गया है. […]
तीन को पुिलस, बािकयों को जेल िहरासत
पानागढ़. बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना में हमला, तोड़फोड़, ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों पर पथराव, सरकारी संपत्ति को आग लगाने तथा ग्रामीणों को भड़काने के आरोप में गुसकरा नगरपािलका के तृणमूल पार्षद चंचल गोराई, शेख जहीरुद्दीन, लालन शेख समेत कुल 12 हमलाकारियों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को इन्हें बर्दवान कोर्ट में पुलिस ने पेश किया. कोर्ट ने चंचल, लालन शेख तथा जहीरुद्दीन को दो दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि बािकयों को 12 दिन के िलये जेल हिरासत में भेज दिया.
घटना में हिरासत में लिये गये गुसकरा माकपा जोनल सचिव सुरेन हेमब्रम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को बर्दवान कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस घटना में एक और माकपा नेता मदन हांसदा को भी पकड़ा गया है.
आगामी 10 फरवरी को पुन: गिरफ्तार आठों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. सुरेन हेमब्रम की पत्नी निर्मल हेमब्रम ने कहा कि पूछताछ के िलये घर से उनके पति को बुलाकर ले गई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर झूठे मामले में फसांने का षडयंत्र कर रही है. शनिवार को वे दुर्गापुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में गये थे. तृणमूल नेता चंचल गोराई ने कहा कि वे घटना से जड़ित नहीं है. तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल ने कहा कि दल में रहकर हमला कराना लज्जाजनक है. पुलिस अपना काम कर रही है.इलाका सुनसान, बाजार तथा स्कूल बंद: इधर, आतंक और दहशत के कारण आउसग्राम थाना के मुख्य गेट पर पुलिस कर्मियों ने ताला जड़ दिया है. किसी भी व्यक्ति को थाना परिसर में बिना अनुमति प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. सुबह से रैफ और पुलिस की बाइक वाहिनी पूरे इलाके में टहलदारी कर रही है. आउसग्राम बाजार सुबह से ही बंद है. एक भी दुकान नहीं खुली है. स्कूल भी बंद है. दवा दुकानों के शटर भी िगरे हुये हैं. पूरा इलाका सुनसान नजर आ रहा है. इधर घटना को लेकर आउसग्राम थाना के आइसी इम्तियाज खान को जिला पुलिस अधीक्षक ने क्लोज कर मालदा जिला भेज दिया है.
उल्लेखनीय है िक आउसग्राम उच्च विद्यालय की भूमि पर िसविक पुिलस कर्मी की मदद से अवैध व जबरन कब्जे के बाद आइसी के ऊपर ही सवाल उठा था. इसके बाद ही 27 जनवरी को स्कूल की शिक्षिकाओं व छात्रों के साथ अभिभावकों ने प्रतिवाद किया था. आइसी ने ही प्रतिवादियों पर लाठी चार्ज किया था. इसके बाद ही पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश थाने पर देखने को मिला. रविवार को आउसग्राम अघोषित बंद का चेहरा लिये हुये था. स्थानीय विधायक अभयानंद खडेर ने घटना के पीछे विरोधियों का हाथ बताया.
हालांकि जिला सीपीएम नेता अमल हलदर ने घटना के पीछे तृणमूल के आपसी द्वंद्व व गुटबाजी का संकेत दिया है. आइजी पश्चिमांचल राजेश कुमार सिंह ने साफ कहा कि घटना के पीछे मौजूद दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. डीएम ने कल देर रात तक आउसग्राम के उखाडांगा में आदिवासियों के साथ शांति बैठक की. आदिवासियों ने घटना में अपने लोगों का हाथ होने से साफ इनकार िकया. थाना में पुलिस कर्मी थाना को साफ कर ठीक-ठाक कर रहे थे.