तीन सौ आदिवासी बच्चों ने उठाया वनभोज का आनंद मसानजोड़ा में

हुई स्वास्थ्य जांच, बांटे गये फल व पठन सामग्री हरिपुर. आरकेएचआइबी एड्स रीसर्च एंड केयर सेंटर ने दुमका के भारत संवा संघ के साथ िमलकर तीन सौ आदिवासी बच्चों को मसानजोड़ डैंप ले जाकर वनभोज िकया. इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया. बच्चों को इसीएल के कािर्मक िनदेशक केएस पात्र ने पेंसिल, फल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:40 AM
हुई स्वास्थ्य जांच, बांटे गये फल व पठन सामग्री
हरिपुर. आरकेएचआइबी एड्स रीसर्च एंड केयर सेंटर ने दुमका के भारत संवा संघ के साथ िमलकर तीन सौ आदिवासी बच्चों को मसानजोड़ डैंप ले जाकर वनभोज िकया. इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया. बच्चों को इसीएल के कािर्मक िनदेशक केएस पात्र ने पेंसिल, फल बांटे. इस अवसर पर डीपी केएस पात्र ने कहा िक बच्चों से मिलकर बचपन की याद आ जाती है.
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के िलये आरकेएचआइबी एड्स रीसर्च एंड केयर सेंटर के िनदेशक दिलीप तुरी और उनकी टीम धन्यवाद िदया. पांडेश्वर एरिया के महाप्रबंधक एमडीवाइ अंसारी ने कहा िक भारत सेवा संघ और आरकेएचआइबी एड्स रीसर्च एंड केयर सेंटर का यह आयोजन सराहनीय है. यहां के बच्चे कायदे से रहते हैं. सभा के बाद इसीएल, आरकेएचआइबी एड्स रीसर्च एंड केयर सेंटर की मेिडकल टीम ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें जरूरत के मुतािबक दवाइयां दीं. इस अवसर पर भारत सेवा संघ के स्वामी नित्यवृत नंदजी, राजकुमार यादव, मनोज पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version