अवैध निकासी का आरोपी लौटा पुलिस रिमांड से
आसनसोल. बीते चार मई को मुर्गासोल उषाग्राम इलाके के एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये एटीएम नंबर लेकर निकासी तथा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार आरोपी झारखंड जामताड़ा निवासी सद्दाम हुसैन को पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे सोमवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस द्वारा पुन: आसनसोल महकमा कोर्ट म¨ पेश किया गया. कोर्ट […]
आसनसोल. बीते चार मई को मुर्गासोल उषाग्राम इलाके के एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये एटीएम नंबर लेकर निकासी तथा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार आरोपी झारखंड जामताड़ा निवासी सद्दाम हुसैन को पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे सोमवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस द्वारा पुन: आसनसोल महकमा कोर्ट म¨ पेश किया गया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने रिमांड अवधि में उसकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापामारी की तथा मामले में विशेष जानकारी आरोपी से ली है.
इस अपराधिक कार्य में मोबाइल द्वारा एटीएम नंबर लेकर लोगों को धोखाधड़ी कर रुपया बैंक द्वारा निकासी कर लोगों को चूना लगा देता है. ज्ञात हो कि मामले में स्थानीय एक पीड़िता ने 50 हजार रुपया को निकासी संबंधित शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना में बीते चार मई को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इस संबंध में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आसनसोल दक्षिण थाना कांड संख्या 183/2016 के भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
हथियारों संग गिरफ्तार अपराधी भेजे गये जेल
आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों में विपिन स्वाइन, अलामत अंसारी तथा बुलू स्वाइन की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें रानीगंज थाना पुलिस ने सोमवार को पुन: आसनसाोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ज्ञात हो कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में कई दिन पहले छापामारी कर आरोपियों को गिरफ्तार की थी. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पाइपगन तथा कारतूस बरामद की थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने के मंशा से इकट्ठा हुये थे. पुलिस ने उन्हें आसनसोल कोर्ट में पिछले दिन पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर ले गयी थी.
पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी गया जेल
जामुड़िया इलाके के पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट करने तथा तोड़फोड़ करने से संबंधित मामले में गिरफ्तार आरोपी हावड़ा निवासी अमरनाथ चौधरी को जामुड़िया थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे सोमवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया. ज्ञात हो कि बीते 10 अगस्त 2016 को जामुड़िया थाना इलाके के पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया गया था तथा तोड़फोड़ की थी.