हजारों छात्रों ने निकाली ध्वज के साथ शोभायात्रा
आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल), आर्य समाज आसनसोल तथा इसके द्वारा संचालित तीन स्कूलों का त्रैवार्षिक अधिवेशन सेामवार को शुरू हुआ. इस मौके पर मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से शोभा यात्र निकाली गयी. मौके आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव जगदीश प्रसाद केड़िया, जगदीश प्रसाद शर्मा, अरूण शर्मा, राम […]
आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल), आर्य समाज आसनसोल तथा इसके द्वारा संचालित तीन स्कूलों का त्रैवार्षिक अधिवेशन सेामवार को शुरू हुआ. इस मौके पर मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से शोभा यात्र निकाली गयी.
मौके आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव जगदीश प्रसाद केड़िया, जगदीश प्रसाद शर्मा, अरूण शर्मा, राम अवतार चौखनी, सुरेन जलान, नथमल शर्मा, विजय शर्मा, भाजपा के पार्षद भिखु ठाकुर, राजद प्रदेश महासचिव नंद बिहारी यादव, बर्दवान जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, सुरेन्द्र केड़िया, पार्षद दिलीप चक्रवर्ती, डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल के टीआईसी उपेन्द्र कुमार सिंह, आर्य कन्या उच्च विद्यालय (हायर सेकें डरी) की टीआईसी उर्मिला ठाकुर तथा दयानंद विद्यालय (हायर सेकेंडरी) स्कूल के टीआईसी मृत्युजंय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
वैदिक मंत्रो के साथ हवन की शुरूआत हुयी. उसके पश्चात् आर्य समाज का ध्वज फहराने के बाद शोभायात्र मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या स्कूल से रवाना हुयी. जीटी रोड के रामबंधु, आश्रम मोड़, राहालेन, कॉरपोरेशन मोड़, हॉटन रोड़, बुधा रोड़ से दयानंद विद्यालय में पहुंची. इस शोभा यात्र में स्कूली स्टूडेट्स हाथो में आर्य समाज ध्वजा तथा बैनर लिये हुये थे. ‘बोलो महर्षि दयानंद की जय’ के साथ रैली आगे बढता जा रहा था. ट्रक में गायत्री मंत्र के साथ हवन हो रहा था. दयानंद स्कूल परिसर में स्टूडेंट्स को प्रसाद खिलाया गया.इसके बाद पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
इसके लिए पुलिस कमीश्नरेट के स्तर से ट्रॉफिक व्यवस्था बेहतर की गयी थी. आश्रम मोड़ से बसों तथा विभिन्न वाहनों का रूट डीअरएम अवास होते हुए स्टेश्न रोड तक किया गया था. इसके कारण रेल अधिकारी कॉलोनी में काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.