आसनसोल की सभा, सरकारी नीतियों की आलोचना

राजनीति. नगर निगम घेराव अिभयान के नाम पर माकपा ने किया शहर में शक्ति प्रदर्शन डिजिटल राशन कार्ड की विसंगतियों पर घेरा राज्य सरकार को जरूरतमंद लोगों को राशन की सुविधा से वंचित करने की साजिश गिरती विधि-व्यवस्था में पुलिसकर्मी ही नहीं महसूस करते शुरक्षित माकपा ने नगर निगम घेराव के कार्यक्रम में बदलाव करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:53 AM
राजनीति. नगर निगम घेराव अिभयान के नाम पर माकपा ने किया शहर में शक्ति प्रदर्शन
डिजिटल राशन कार्ड की विसंगतियों पर घेरा राज्य सरकार को
जरूरतमंद लोगों को राशन की सुविधा से वंचित करने की साजिश
गिरती विधि-व्यवस्था में पुलिसकर्मी ही नहीं महसूस करते शुरक्षित
माकपा ने नगर निगम घेराव के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए शहर के पुराने बस स्टैंड में सभा की. पुलिस के स्तर से उसे अनुमति नहीं मिली थी. लेकिन सभा में जुटी भीड़ से पार्टी नेता काफी उत्साहित दिखे. वर्ष 2011 के बाद पार्टी का यह पहला सार्थक शक्ति प्रदर्शन था.
आसनसोल : भारी राजनीतिक तनाव के बीच शिल्पांचल में सबके लिए डिजिटल राशन कार्ड, नगर निगम की परिसेवाओं के विस्तार, शिल्पांचल में बंद औधोगिक कारखानों को चालू करने और जिला लाइब्रेरी चुनाव में माकपा नेता वशीमूल हक पर हमले में शामिल तृणमूल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग पर सीपीआइ (एम) जिला कमेटी की पहल पर पुराने बस स्टैंड में सभा आयोजित की गयी.
इसी बहाने पार्टी ने अपनी संचय होती शक्ति का भी परिचय दिया. इसके पहले पार्टी ने नगर निगम घेराव की घोषणा की थी. लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर इसे सभा में बदलना पड़ा. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी.
माकपा जिला सचिव अिचंतय मल्लिक ने कहा कि प्रत्येक वार्ड से हजारों लोगों ने डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिये परंतु 50 फीसदी से भी कम की सूची बनी. इनमें से 70 प्रतिशत को डिजिटल राशन कार्ड मिले. उसमें भी भारी घरबड़ियां है. अन्य को कब मिलेंगे, तय नहीं है. पुराने राशन कार्ड पर राशन वितरण बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है तथा पुलिसकर्मी ही अपराधियों के निशाने पर है.
विपक्षियों के खिलाफ हर तरह के हथकंड़े अपनाये जा रहे हैं. लेकिन जनता इसका प्रतिवाद करेगी. पूर्व विधायक गोरांग चटर्जी ने कहा कि नगर निगम में भारी गड़बड़ी है. रानीगंज और जामुडिया नगरपालिका के आसनसोल नगर निगम में विलय के बाद सेवा बदहाल हो गयी है.रानीगंज नगरपालिका के नौ करोड़ तथा जामुड़िया नगरपालिका के एक करोड रूपये ट्रांसफर किये गये. लेकिन इसका लाभ नहीं मिला. निगम कर्मियों से बदसलूकी की जाती है.
कर्मियों को कान पकड़ कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता है. पूर्व जिला सचिव अमल हलदर तथा िजला कमेटी सदस्य पार्थो मुखर्जी ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व विभिन्न रैलियों से कर्मी सभास्थल पर पहुंचे. बीएनआर से पार्थो मुखर्जी, जामुडिया से मनोज दत्ताे, रानीगंज से विधायक रूणु दत्त, बर्नपुर एवं हिरापुर से दिपायन राय और अशोक मुखर्जी, उखडा से पूर्व विधायक श्री चटर्जी के नेतृत्व में कर्मी पहुंचे. नगर निगम में वाममोर्चा पार्षद दल के नेता वशीमूल हक भी मंच पर मौजूद थे.
सनद रहे कि पिटाई के बाद उन्हें रविवार को आइसीयू में दाखिल कराया गया था.माकपा शिष्टमंडल में पूर्व मेयर तापस राय, पार्षद तापस कवि, पार्षद प्रियव्रत सरकार तथा पार्षद नारायण बाउरी शामिल थे. उन्होंने निगम मुख्यालय में मेयर जितेन्द्र तिवारी को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मेयर कक्ष में उपमेयर तब्बसुम आरा, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, उमा सर्राफ आदि उपस्थित थे.
किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए नगर निगम मुख्यालय, बीएसएनएल कार्यालय के निकट तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version