शरीर को स्वस्थ रखने के िलए खेलकूद जरूरी
दो दिवसीय पश्चिमांचल आिदवासी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू िवभिन्न िजलों की आठ टीमें दिखा रही जलवा दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा तृणमूल कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वावधान में शनिवार को एचएफसी फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय पश्चिमांचल आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट आगाज हुआ. शुभारंभ ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया. मशाल लेकर पूरे इलाके की […]
दो दिवसीय पश्चिमांचल आिदवासी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
िवभिन्न िजलों की आठ टीमें दिखा रही जलवा
दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा तृणमूल कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वावधान में शनिवार को एचएफसी फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय पश्चिमांचल आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट आगाज हुआ. शुभारंभ ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया.
मशाल लेकर पूरे इलाके की परिक्रमा की गई. आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में दुर्गापुर के टेटीकोला आदिवासी फुटबॉल क्लब, बांकुड़ा कझलिमिली के एमजी कोचिंग सेंटर, पुरुलिया कोचिंग सेंटर, बर्दवान के मिलन संघ की टीम तथा ग्रुप बी में दुर्गापुर ऑल आदिवासी क्लब, सिलदा सुपर स्पोर्ट्स अकादमी, बांकुड़ा के सौरंगा एकादश तथा नदिया के गोसाईपुर आदिवासी फुटबॉल क्लब की टीमें हैं. मौके पर दुर्गापुर महकमा तृणमूल कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष साधन घोष ने कहा ि
क आधुनिक युग में खेलकूद जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. इसी कारण समय-समय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन िकया जाता है. वर्तमान में फुटबॉल खेल के प्रति युवाओं में जोश भरा हुआ है . मौके पर एमएमआइसी(क्रीड़ा) मोनी दास गुप्ता, सुनील चटर्जी, तीन नंबर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष भीम मंडल समेत सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे.