91 केंद्रों में 49,617 परीक्षार्थी देंगे माध्यमिक परीक्षा

बांकुड़ा : शिक्षा दफ्तर ने िजले में माध्यमिक परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बुधवार से परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों को इस दौरान कोई परेशानी न हो इसके िलये जिला प्रशासन ने भी समूची व्यवस्था कर ली है. पिछले बार की तुलना में इस वर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 9:27 AM
बांकुड़ा : शिक्षा दफ्तर ने िजले में माध्यमिक परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बुधवार से परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों को इस दौरान कोई परेशानी न हो इसके िलये जिला प्रशासन ने भी समूची व्यवस्था कर ली है. पिछले बार की तुलना में इस वर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है.
लड़कों की तुलना में लड़कियों की तादाद बढ़ी है. डीआई(माध्यमिक) बांकुड़ा पंकज सरकार ने कहा कि विष्णुपुर, बांकुड़ा तथा खातड़ा अनुमंडल में लड़कियों की संख्या बढ़ी है. कुल 49 हजार 617 परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में बैठेंगे. छात्रों की संख्या 23 हजार 911 तथा छात्राओं की संख्या 25 हजार 706 है. पिछली बार की तुलना मे 1795 परीक्षार्थी कम है. पिछले वर्ष 54 हजार 189 परीक्षार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी थी. परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी कमी आयी है. 91 केंद्रों में परीक्षा होगी. पिछली बार इसकी संख्या 96 थी. परीक्षा 12 से तीन बजे तक होगी.

Next Article

Exit mobile version