ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक की सिल्वर जुबली क्रीड़ा प्रतियोगिता

आसनसोल : पूर्व रेलवे ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक स्पोर्ट्स कमेटी ने लोको स्टेडियम में ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक आसनसोल मंडल की सिल्वर जुबली क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की. इसका उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक एसआर घोषाल ने मशाल जलाकर किया. अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया. आसनसोल मंडल के 19 टीआरएस सेक्शन के स्टॉफों ने डीआरएम को मार्च पास्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 9:28 AM
आसनसोल : पूर्व रेलवे ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक स्पोर्ट्स कमेटी ने लोको स्टेडियम में ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक आसनसोल मंडल की सिल्वर जुबली क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की. इसका उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक एसआर घोषाल ने मशाल जलाकर किया. अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया.
आसनसोल मंडल के 19 टीआरएस सेक्शन के स्टॉफों ने डीआरएम को मार्च पास्ट कर सलामी दी. जिसमें टीआरएस के एमएमडब्लू सेक्शन विनर और महिला टीआरएस की टीम रनर हुई. लोको स्टेडियम में आयोजित 48 स्पर्धाओं एक सौ मीटर रेस, चार सौ मीटर रेस, 15 सौ मीटर रेस, रिले रेस, कबडडी, स्लो साइकिल रेस, लांग जंप, जूवलिन जंप आदि में 490 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. संध्या समय पुरस्कार वितरण समारोह में डीआरएम एसआर घोषाल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. अवसर पर टीआरएस के सीनियर डीइइ चंद्रकांत शर्मा, टीआरएस स्पोर्टस कमेटी के सचिव रेके मिश्र, इंद्रजीत सरकार, मोहम्मद शमीम, बीके हालदार आदि उपस्थित थे.
लोकनाथ यात्रा समाज के नये भवन का उद्घाटन
बर्नपुर. इंड़िया पावर निगम ने सीएसआर योजना के तहत मंगलवार को हीरापुर मोड स्थित ग्रामीण विकास सोसायटी संचालित लोकनाथ यात्र समाज के नवनिर्मित मकान का उद्घाटन किया गया.
मौके पर एमएमआइसी लखन ठाकुर, इंड़िया पावर निगम के उपमहाप्रबंधक वर्णा बोस, उपाध्यक्ष देवाशीष सरकार, पीआरओ अमित बोस आदि उपस्थित थे. इसका उद्घाटन मेयर परिषद् सदस्य श्री ठाकुर ने किया. जनसंपर्क अधिकारी श्री बोस ने कहा कि इसके निमार्ण के लिए वर्षो से ग्रामीण विकास सोसायटी की ओर से मांग हो रही थी. इसमें बच्चो के लिए चित्रंकन, नृत्य, कला आदि की शिक्षा दी जायेगी. .
ईदगाह स्कूल में मना अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
आसनसोल. स्थानीय मुर्गासोल स्थित ईदगाह स्कूल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मेयर परिषद् सदस्य अब्दुल जलील, उपमेयर तब्बसुम आरा, सैयद अफरोज, अजीज अहमद, नजीर यूसुफी, सम्यूद्दीन इजाज अहमद,, शाहीद परवेज, डॉ शमशेर आलम, प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद आदि उपस्थित थे. श्री अजीज को सम्मानित किया गया.
उषाग्राम व्यॉयज हाई स्कूल के नव निर्मित कमरों का उद्घाटन
आसनसोल. स्थानीय मुगासोल स्थित उषाग्राम व्यॉयज हाइ स्कूल में मंगलवार को विधायक सह अड्डा चेयरमेन तापस बनर्जी ने नये भवन का उद्घाटन किया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुकांत चौधरी, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी, संतोष सरकार आदि उपस्थित थे.
श्री बनर्जी ने कहा कि स्कूल में कमरों की कमी हो रही थी. जिसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से आवेदन किया गया था. जिसके मद्देनजर इस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया. इसके लिए विधायक विकास मद से 4.5 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गयी है. पार्षद श्री राय चौधरी ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा के मद्देजनर श्री बनर्जी ने स्कूल के कुछ कक्षाओ का मुआयना भी किया.
रानीगंज में तालाब किनारे की खुदकुशी
आसनसोल. रानीगंज थाना अंतर्गत ओल्ड एगरा निवासी छोटू खान (35) ने तालाब किनारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के शव को परिजनो के हवोल किया गया.

Next Article

Exit mobile version