दामागोड़िया कोलियरी दुर्घटना की जांच
बराकर : बीसीसीएल की चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में हाइवा की चपेट में आने से श्रमिक विजय राउत की मौत के बाद सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के सीतारामपुर शाखा के उपमहानिदेशक नसीनाबाल सुब्रहमण्यम तथा माइनिंग विभाग के उपमहानिदेशक सुधीर बेसरा के नेतृत्व में जांच टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. दामागोड़िया […]
बराकर : बीसीसीएल की चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में हाइवा की चपेट में आने से श्रमिक विजय राउत की मौत के बाद सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के सीतारामपुर शाखा के उपमहानिदेशक नसीनाबाल सुब्रहमण्यम तथा माइनिंग विभाग के उपमहानिदेशक सुधीर बेसरा के नेतृत्व में जांच टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. दामागोड़िया कोलियरी के अधिकारियों से घटना के संबंध में पूछताछ की. हाइवा की जांच के क्रम में उसे चला कर उसके ब्रेक सहित विभिन्न तकनीकी पहलूओं की गहनता से जांच की गयी.
जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने काेिलयरी के अधिकारियों को श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने सड़क की मरम्मत करने को भी कहा. अवसर पर दामागोड़िया कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी जे आलम, खनन अभियंता तापस चटर्जी, विप्लव बनर्जी, आरके उपाध्याय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.