टीमगत भावना से हर चुनौती पर सफलता
जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन का तबादला स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव के पद पर हो गया है. निगम प्रशासन की पहल पर आयोजित उनके विदाई समारोह में शहर के हर तबके के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा उनके सफल कार्यो का श्रेय उन्हें दिया. आसनसोल : बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि टीमवर्क […]
जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन का तबादला स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव के पद पर हो गया है. निगम प्रशासन की पहल पर आयोजित उनके विदाई समारोह में शहर के हर तबके के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा उनके सफल कार्यो का श्रेय उन्हें दिया.
आसनसोल : बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि टीमवर्क से ही कठिन से कठिन चुनौतियों से निपटा जा सकता है. टीम वर्क का ही परिणाम है कि पिछले तीन वर्षो में बर्दवान जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन अवार्ड जीतने में सफलता पायी. यह किसी भी जिले के लिए गौरव की बात हो सकती है.
आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव हॉल में निगम प्रशासन के स्तर से बुधवार को आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल नवगठित जिले का मुख्यालय शहर बनेगा. इसकी सुंदरता तथआ स्वच्छता ही इसकी पहचान बनेगी. उन्होंने आशा जतायी कि 31 मार्च तक नगर निगम इलाका पूरी तरह से निर्मल घोषित हो जायेगा. सनद रहे कि डॉ सौमित्र का तबादला स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव पद पर किया गया है.
मेयर जितेंद्र तिवारी ने जिलाशासक डॉ सौमित्र को सम्मानित किया और उनके सुखमय एवं सफल जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि डॉ सौमित्र आसनसोल के लोगों की मन की बात और दिलों की भावना को बहुत गंभीरता से समझ लेते थे. उच्च पदस्थ आइएएस अधिकारी प्रशासनिक दायरों में रह कर कर्तव्य निर्वाह करते हैं. सरकारी दायरों और नियमों का पालन कर डयूटी तो की जा सकती है पर ऐसे अफसर लोगों के मनों में जगह नहीं बना सकते. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सरकारी दायरों में रह कर निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का पालन भी करते हैं और अपने सद्व्यवहार, सदभाव से लोगों के दिलों में कभी न मिटने वाली जगह बना लेते हैं जो उनके बाद भी उनका अहसास कराती रहती है.
डॉ सौमित्र भी उन्हीं गिने चुने अधिकारियों में हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यो से प्रभावित होकर ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें पदोन्नति देकर पश्चिम बंगाल के सबसे ज्वलंत विभाग स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सौंपा है. पिछले बोर्ड के कार्यकाल में चेयरमैन रहने के दौरान ही उनके दिशानिर्देश और मार्गदर्शन मिलता रहा है.
अवसर पर निगम आयुक्त सह महकमाशासक प्रलय राय चौधरी, उप मेयर तबस्सुम आरा, सचिव प्रलय सरकार, अधिक्षण अभीयंता सुकमल मंडल, राजस्व अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, इंजीनियर आरके श्रीवास्तव, इंजीनियर सुकुमार दे, मेयर परिषद सदस्य मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, बोरो चेयरमैन दयामय राय, मानस दास, समीत माजी, संगीता शारदा, पार्षदों में सीके रेश्मा रामाकृष्णन, श्रवणी मंडल, उमा सर्राफ, बबीता दास, राखी कर्मकार, वशीमुल हक, दिपक साव, विनोद यादव, श्रवण साव, प्रियव्रत सरकार, आरीस जलीस, नरेंद्र मुमरू, दुनिया राय, दुनिया राय आदि उपस्थित थे.