रिमझिम बारिश से शिल्पांचल में फिर लौट आयी ठंड, मौसम हुआ सुहाना
फिर से सर्दियों के कपड़े पहनने के िलए मजबूर हुए लोग बारिश से शीतलहर चल रही है और ठंड का प्रकोप शुरू दुर्गापुर : बारिश होने से शिल्पांचल में एक बार फिर से ठंड लौट आयी है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म वस्त्र दोबारा निकाल िलये हैं. बुधवार सुबह से ही मौसम […]
फिर से सर्दियों के कपड़े पहनने के िलए मजबूर हुए लोग
बारिश से शीतलहर चल रही है और ठंड का प्रकोप शुरू
दुर्गापुर : बारिश होने से शिल्पांचल में एक बार फिर से ठंड लौट आयी है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म वस्त्र दोबारा निकाल िलये हैं. बुधवार सुबह से ही मौसम खराब था और ठंडी हवाएं चल रही थीं. दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और रिमझिम बािरश शुरू हो गयी.
हालांकि बारिश कुछ देर ही हुयी. गुरुवार को सुबह भी शिल्पांचलवासियों को सही ढंग से भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुये. इसके बाद शाम को फिर से रिमझिम बािरश शुरू हो गयी. यह काफी देर तक हुयी. लगभग एक घंटे की बारिश से जगह-जगह जलभराव का समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. बारिश से शीतलहर चल रही है और ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है.
पिछले दिनों से पड़ रही गरमी के कारण लोगों ने गर्मियों के कपड़े पहनने भी शुरू कर दिये थे. लेकिन मंगलवार से फिर से मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया और आसमान में बादल छाने लगे तथा बुधवार और गुरुवार को शाम को रिमझिम बािरश शुरू हो गयी. इससे तापमान में गिरावट आ गई और एक बार फिर ठंड लौट आयी है. पूरा शिल्पांचल ठंड की चपेट में आ गया है. इस कारण लोग फिर से सर्दियों के कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गये हैं. हालांकि दुर्गापुर समेत पूरे शिल्पांचल में पिछले कुछ दिनों की उमस भरी गरमी के बाद मंगलवार से मौसम के करवट बदलने तथा बुधवार और गुरुवार की शाम को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चार दिन तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. ज्ञात हो कि मार्च महीने के प्रारंभ में जिस प्रकार से तेज धूप एवं गरमी शुरू हुयी थी, उससे लोगों की चिंता बढ़ गई थी. पारा 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. दो दिन से हो रही बारिश के कारण स्थिति में सुधार हुआ है और लोग राहत महसूस कर रहे हैं.