बीजीए लड़कियों को भी तैयार करेगा प्रतियोगी परीक्षा के लिए

सीएसआर योजना के तहत आइएसपी प्रबंधन से मांगा गया है संरचनात्मक सहयोग आठ अप्रैल को प्रस्तावित स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के मुद्दे पर हुई बैठक बर्नपुर : आगामी आठ अप्रैल को आयोजित होनेवाले स्थापना दिवस समारोह के मुद्दे पर स्थानीय बर्नपुर ग्रेजूएशन एसोसिएशन कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुयी. जिसमें सचिव अजय मुखर्जी, अरूण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:54 AM
सीएसआर योजना के तहत आइएसपी प्रबंधन से मांगा गया है संरचनात्मक सहयोग
आठ अप्रैल को प्रस्तावित स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के मुद्दे पर हुई बैठक
बर्नपुर : आगामी आठ अप्रैल को आयोजित होनेवाले स्थापना दिवस समारोह के मुद्दे पर स्थानीय बर्नपुर ग्रेजूएशन एसोसिएशन कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुयी. जिसमें सचिव अजय मुखर्जी, अरूण कुमार, विकास कुमार, भूपेन्द्र कुमार, शौकत राय सहित कई सदस्य शामिल थे. स्थापना दिवस पर क ार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया.
इस दौरान अतिथियो के सूची पर चर्चा की गयी. सचिव श्री मुखर्जी ने कहा कि आठ अप्रैल, 1985 में बर्नपुर ग्रेजुएशन एसोसिएशन की स्थापना हुयी थी. तभी से बीजीए लगातार बर्नपुर में मेधावी स्टूडेट्सों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है. बीजीए को इस मुकाम तक पहुंचाने में व्यवसायी अशोक गुटगुटिया का भरपूर सहयेाग मिलता रहा है. अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्रवाल, पूर्व सचिव कमलेंदु मिश्र, अरूण श्रीवास्तव, अरूण सेन गुप्ता, शौकत राय, मुकेश कुमार झा आदि ने सहयोग दिया है.
एसोसिएशन से जुड़े बहुत से लड़कों को सरकारी नौकरी मिली है. जो कि विभिन्न सरकारी नौकरी रेल, सेल, बैंक आदि में सेवा दे रहे है. बीजीए आगामी दिनों में लड़कियों के लिए भी कक्षा शुरू करने के प्रयास में है. इसके लिए आइएसपी की सीएसआर परियोजना के तहत आधारित संरचना के निर्माण के लिए आवेदन किया गया है.
आइएसपी का सहयेाग मिलने पर लड़कियों के लिए भी क्लास रूम का निर्माण हो पायेगा. जिससे लड़कियों को भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मौक ा मिल सकेगा. अभी पर्याप्त संसाधनो के अभाव में लड़कियां बीजीए में मौका नहीं पा सका है.

Next Article

Exit mobile version