बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी विंग अनामय अस्पताल की घटना
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में भुक्तभोगी ने दर्ज करायी लिखित शिकायत
बर्दवान थाने की पुलिस पर लगा शिकायत नहीं दर्ज करने का आरोप
दुर्गापुर : एक सरकारी अस्पताल में फिर से एक मरीज को धोखेबाज अपने शिकंजे में फंसा कर हजारों रूपये सहित एलआइसी के कागजात लेकर चम्पत हो गया. यह घटना बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरस्पेशलियटी विंग अनामय अस्पताल की है. भुक्तभोगी मरीज का नाम शम्भूनाथ बंद्योपाध्याय है तथा वह मेमारी अस्पतालपाड़ा का िनवासी है.
भुक्तभोगी ने बुधवार की संध्या इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करायी है. शिकायतकर्ता के अनुसार बुधवार की दोपहर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरस्पेशलियटी विंग अनामय अस्पताल में इलाज के लिए आए थे, जहां माझेरग्राम निवासी प्रदीप नामक एक परिचित व्यक्ति के साथ उनकी मुलाकात हो गयी. रक्त परीक्षण की रिपोर्ट लाने के लिए वे अपना बैग प्रदीप के पास रख कर चले गये. उनका आरोप है कि कुछ देर बाद जब वे लौटे तब प्रदीप वहां से जा चुका था. उन्होंने देखा कि उनका बैग वहीं एक अपरिचित मरीज के पास था. उसके पास से बैग लेकर उन्होंने देखा कि बैग में रखे हजारों रूपये एवं भारतीय जीवन बीमा के कागजात गायब थे. आगे उन्होंने बताया कि तभी उनके पास प्रदीप का फोन आया. फोन पर प्रदीप ने कहा कि चुपचाप अपने घर चले जाओ वरना बुरा अंजाम भुगतोगे.
उसके बाद से प्रदीप का फोन बंद हो गया. इसके बाद परजिनों को लेकर वे बर्दवान थाना में शिकायत करने पहुंचे. लेकिन उनके अनुसार पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मजबूरन उन्हें पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करना पड़ी.