टैंकर से कुचलकर युवक की मौत के बाद वाहन में की तोड़फोड़

पानागढ़. वीरभूम जिले के बोलपुर थाना अंतर्गत सियान अस्पताल के सामने रविवार सुबह सड़क पार कर रहे विभू चट्टोपाध्याय(20) को तीव्र गति से आ रहे टैंकर ने कुचल िदया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. गुस्साये स्थानीय निवािसयों ने वाहन तथा सड़क किनारे अतिक्रमित कर लगी दुकानों में भी तोडफोड़ की. पथावरोध शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:49 AM
पानागढ़. वीरभूम जिले के बोलपुर थाना अंतर्गत सियान अस्पताल के सामने रविवार सुबह सड़क पार कर रहे विभू चट्टोपाध्याय(20) को तीव्र गति से आ रहे टैंकर ने कुचल िदया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. गुस्साये स्थानीय निवािसयों ने वाहन तथा सड़क किनारे अतिक्रमित कर लगी दुकानों में भी तोडफोड़ की. पथावरोध शुरू कर िदया गया. खबर पाकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने क्रुद्ध िनवािसयों को शांत कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय िनवािसयों का आरोप है कि स्थानीय व्यवसायी सड़क किनारे की भूमि को अतिक्रमित कर अपना व्यवसाय चला रहे हैं. इस कारण सड़क संकरी होती जा रही है. प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये महकमा अस्पताल भेज िदया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को जब्त कर िलया गया है.
रामपुरहाट में ट्रक से कुचलकर होटल कर्मी की मौत
पानागढ़. वीरभूम के रामपुरहाट महकमा अस्पताल के समक्ष रविवार सुबह 11 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे साइकिल सवार प्रदीप मंडल(42) को तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने कुचल िदया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय िनवािसयों ने पथावरोध कर िदया. ट्रक में तोड़फोड़ की गयी. स्थानीय िनवासियों का आरोप है िक अस्पताल के समक्ष सड़क पर टोटो और ऑटो वालों ने कब्जा कर लिया है. इससे सड़क संकरी हो गयी है. बताया जाता है कि साइकिल लेकर जब प्रदीप घर जा रहा था तभी तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. गिरते ही ट्रक का पिछला चक्का प्रदीप पर चढ़ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये महकमा अस्पताल भेज िदया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर िलया गया. चालक फरार बताया जा रहा है.
ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल चालक की मौत
पानागढ़. बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना अंतर्गत अवन सेतु के पास रविवार सुबह तीव्र गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक सिद्धेश्वर मालिक(35) की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक का पीछा कर पुिलस ने उसे िगरफ्तार कर िलया. ट्रक जब्त कर िलया गया है. स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक प्रतिदिन की तरह सुबह मंगलकोट थाना के पालीग्राम निवासी सिद्धेश्वर मालिक मछली बेचने के लिये मोटरसाइकिल से बोलपुर जा रहे थे. अवन सेतु के पास ट्रक की चपेट में आ गये. बताया जाता है कि ट्रक के बीच ही दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल फंस गयी. ट्रक एक किलोमीटर तक मोटरसाइकिल तथा सिद्धेश्वर मलिक को घसीटते हुए ले गया. लोगों के शोरगुल के बाद ट्रक को रोका गया. लेकिन ट्रक चालक पुन: ट्रक लेकर भागने लगा. ट्रक को भेदिया रेल अंडर पास के नजदीक पुिलस ने रोक कब्जे में ले िलया. शव को पोस्टमार्डम हेतु भेज दिया गया.
कांकसा में सड़क दुर्घटना में मौत
पानागढ़. कांकसा थाना के राजबांध स्थित दो नंबर हाइवे के किनारे रविवार प्रात: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. खबर मिलने के बाद पुिलस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के िलये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version