जिला गठन का सपना सात को होगा साकार

श्रम मंत्री मलय ने निगम मुख्यालय में की तैयारियों की समीक्षा मेयर संग पानागढ़ से बराकर तक होगी भव्य सजावट, तैयारी में लगेगी पूरी मशीनरी आसनसोल. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सात अप्रैल को आसनसोल आगमन पर उनके स्वागत एवं तैयारियों के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में श्रम एवं विधि मंत्री मलय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:49 AM
श्रम मंत्री मलय ने निगम मुख्यालय में की तैयारियों की समीक्षा मेयर संग
पानागढ़ से बराकर तक होगी भव्य सजावट, तैयारी में लगेगी पूरी मशीनरी
आसनसोल. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सात अप्रैल को आसनसोल आगमन पर उनके स्वागत एवं तैयारियों के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक, मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, पूर्व विधायक सोहराब अली, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं कई पार्षद शामिल हुए.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आसनसोल दुर्गापुर को मिलाकर जिला बनाये जाने की घोषणा के बाद इस दिशा में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. कई उच्चस्तरीय आधिकारिक दौरे एवं लगातार प्रयासों के बाद आसनसोल के निवासियों का बहुप्रतिक्षित सपना साकार होने को है.
आसनसोल का विकास मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से है. आसनसोल को जिला बनाये जाने से शहरवासियों को कइ तरह के लाभ होंगे. बहुत से कार्य जिनके लिए शहरवासियों को पहले बर्दवान जाना पडता था, अब यहीं से हो जाया करेगा. इससे लोगों का समय और खर्च बचेगा. मुख्यमंत्री आसनसोल के उन्नयन संबंधी कई घोषणायें और विकासमूलक तथ्यों को जनता के समक्ष रखेंगी. आसनसोल के जिला निर्माण संबंधी कई तथ्यों को भी रखेंगी. उनके आगमन पर शहर में हर्ष, उल्लास और उत्सव का माहौल रहेगा. इसक ी तैयारियों को लेकर बैठक की गयी.
मेयर जितेंद्र तिवारी ने उक्त दिवस को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहरवासियों को बहुत बड़ा उपहार दिया है. आसनसोल निवासी लंबे समय से आसनसोल को जिला बनाये जाने की मांग उठाते रहे हैं. यह मांग अब पूरी होने जा रही है.
इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर शहर में कई आयोजन किये जायेंगे. पूरे शहर को सजाया जायेगा. पानागढ़ से लेकर बराकर तक शहर में भव्य सजावट की जायेगी. शहर के प्रमुख चौराहों, सडकों पर लाइट, फुल और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाये जायेंगे. शहर में उत्सव का माहौल रहेगा जिसमें सभी शामिल होंगे. बैठक में शामिल पार्षदों से अपने वार्ड में जिला बनाये जाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया. प्रत्येक वार्ड में मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर स्वागत संदेश लिखे बैनर, पोस्टर, दिवाल लेखन किये जायेंगे. बैनरों में मुख्यमंत्री की छवि रहेगी.
अवसर पर मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा )अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य)दिव्येंदू भगत, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन बैबी बाउरी, बोरो चेयरमैन समीत माजी, पार्षदों में पंपा चंद्र भटटयार्य, राखी कर्मकार, बातुल रजक, बैबी खातून, नरेंद्र मुमरू, श्रवणी मंडल, सीके रेश्मा रामाकृष्णन, नसीम अंसारी, दिपक साव, कंचन कांति तिवारी, उमा सर्राफ, ओमियो दां, गुरूदास चटर्जी, बबीता दास, स्वपन बनर्जी, ममता मंडल, राधा सिंह, सबरी माजी, विनोद गुप्ता, शिबदास चटर्जी, सुकल हेम्ब्रम, रंजीता शर्मा, सरोज कर्मकार, साधन पाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version