इसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए पांच कर्मी

आसनसोल : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय से 31 मार्च को पांच कर्मी सेवानिवृत्त हुए. इनमें महाप्रबंधक भास्कर बसु, भूगर्भशास्त्न एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह शामिल थे. मुख्यालय में कार्मिक निदेशक के एस पात्र की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुआ. कंपनी के कई विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. कार्मिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 6:01 AM
आसनसोल : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय से 31 मार्च को पांच कर्मी सेवानिवृत्त हुए. इनमें महाप्रबंधक भास्कर बसु, भूगर्भशास्त्न एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह शामिल थे. मुख्यालय में कार्मिक निदेशक के एस पात्र की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुआ. कंपनी के कई विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. कार्मिक निदेशक श्री पात्न ने कहा कि अनुभवी लोगों के सेवानिवृत्त होने से नुकसान कंपनी को होता है.
उनके वर्षों के अनुभव की कोई क्षतिपूत्तर्ि नहीं कर सकता, लेकिन नई पीढ़ी से कंपनी को बहुत उम्मीद हैं. वे नई तकनीक एवं अपनी कुशलता का प्रयोग करके कंपनी में अपने लिए नई जगह बना सकते हैं एवं कंपनी की विकास यात्ना में अपना योगदान दे सकते हैं. उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनके मंगलमय भविष्य की कामना की. सेवानिवृत्त होने वालों में जमींदार गोप, निर्मल सुपकार एवं तपन चक्र वर्ती शामिल थे. सभी को स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण पत्न व उपहार भेंट किये गये.

Next Article

Exit mobile version