बराकर : बराकर शहर के बलतोडिया स्थित गणोश मेला मैदान के निकट स्थानीय महिला समिति ने बराकर पुलिस की उपस्थिति में अवैध शराब की बिक्र ी के खिलाफ शनिवार की देर शाम चार दुकानों मे तोड़फोड़ की. दर्जनों अवैध शराब की बोतल को नष्ट कर दिया गया.
अवैध शराब की बिक्र ी के बिरुद्ध एक्शन क्लब के युवक भी शामिल थे. महिला समिति से जुड़े डॉ दिनेश पासवान, रेखा भटाचार्य,सोनी रबिदास, सीमा देवी, राधा देवी, मुन्नी राम, मेदनी देवी, सावित्नी देवी, टुम्पा देवी ने एक्शन क्लब के सहयोग से अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान शराब के अवैध बिक्रेता शिव कुमार केवट, राजकुमार, कृष्णा राम, मनोज साव की दूकान पर हमला कर महिला समिति ने तोड़फोड़ की.
जिससे वहां भगदड़ मच गयी. शिवकुमार केवट की दुकान मे आग लगा दी गई. झाडू और डंडा लेकर महिलाओ ने कृष्णा राम के घर पर भी हमला किया. महिला समिति ने दो झोला देशी व विदेशी शराब जब्त करने के बाद शराब को नष्ट कर दिया गया. महिला समिति ने इसके पूर्व भी इलाके के अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई की थी.