महिला पार्षद व पुत्र की बेरहमी से पिटाई

दुर्गापुर : दुर्गापुर के वार्ड 29 अंतर्गत सागरभांगा में अराजक तत्वों ने वार्ड पार्षद और उनके पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद तृणमूल कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घायल पार्षद शेफाली चटर्जी एवं पुत्र अभिजीत चटर्जी को इलाज के लिए विधाननगर अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:23 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर के वार्ड 29 अंतर्गत सागरभांगा में अराजक तत्वों ने वार्ड पार्षद और उनके पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद तृणमूल कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घायल पार्षद शेफाली चटर्जी एवं पुत्र अभिजीत चटर्जी को इलाज के लिए विधाननगर अस्पताल में भरती कराया गया है. पार्षद शेफाली ने तृणमूल कांग्रेस तीन नंबर ब्लॉक अध्यक्ष भीमसेन मंडल समेत आठ लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
कोकोवेन थाना पुिलस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि सागरभंगा ग्रेफाइट प्लांट में श्रमिक नियुक्ति को लेकर कुछ दिनों से वार्ड पार्षद सह बोरो चेयरपर्सन शेफाली चटर्जी एवं उनके पति श्रमिक नेता सुनील चटर्जी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष भीमसेन मंडल का विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले दोनों पक्ष ने प्लांट गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर शक्ति का प्रदर्शन िकया था.

Next Article

Exit mobile version