11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ भाजपा के नहीं हैं राम : ममता

तृणमूल कांग्रेस ने मनायी हनुमान जयंती बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल में भाजपा-आरएसएस के बड़े पैमाने पर बुधवार को रामनवमी मनाते देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर त्योहार को ‘हथियाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म और राजनीति का मिश्रण नहीं करें. उन्होंने कहा : ‘‘भाजपा को रामनवमी को अपना त्योहार […]

तृणमूल कांग्रेस ने मनायी हनुमान जयंती
बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल में भाजपा-आरएसएस के बड़े पैमाने पर बुधवार को रामनवमी मनाते देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर त्योहार को ‘हथियाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म और राजनीति का मिश्रण नहीं करें.
उन्होंने कहा : ‘‘भाजपा को रामनवमी को अपना त्योहार नहीं बताना चाहिए. भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसे (राजनीति के लिए) धर्म का इस्तेमाल करना बंद करना चाहिए. उत्तरप्रदेश में चुनावों के दौरान उन्होंने ‘सबका साथ’ की बात की, लेकिन बंगाल में वे विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हम सभी जातियों, धर्म और पंथ के लोगों के लिए काम करते हैं. ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में ‘ओम’ का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने यहां एक जनसभा में कहा कि किसने आपको (भाजपा) ओम का प्रतीक इस्तेमाल करने का अधिकार दिया? क्या यह आपकी पार्टी का चिह्न है? इसका उच्चारण धार्मिक नेता करते हैं. हम ऊं नम: शिवाय का जाप करते हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति और धर्म का घालमेल कर रही है. वे देश को बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं. ऊं का जाप घर पर बैठ कर कीजिए. इसे अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में इस्तेमाल मत कीजिए. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर अपने कार्यक्रमों में ‘ ऊं’ का जाप करना चाहती है, तो उसे चुनाव आयोग के पास जाकर अपनी पार्टी का चिह्न बदलवा लेना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और माकपा के बीच मिलीभगत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें