केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल डीएसपी की टीम ने िसखाये आपदा प्रबंधन के गुण

दुर्गापुर. मनुष्य जीवन में आपदाएं आती ही रहती हैं, जिसमें प्राकृतिक आपदा तथा मनुष्य निर्मित मुख्य है. ये दोनों ही मनुष्य के लिये चुनौती है. इसका सामना करने के लिये केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल डीएसपी की टीम ने केन्द्रीय विद्यालय सीएमईआरआई दुर्गापुर में अिग्न आपदा और उसकी रोकथाम पर प्रदर्शन किया. इसमें विद्यालय के छात्र, कर्मचारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:30 AM
दुर्गापुर. मनुष्य जीवन में आपदाएं आती ही रहती हैं, जिसमें प्राकृतिक आपदा तथा मनुष्य निर्मित मुख्य है. ये दोनों ही मनुष्य के लिये चुनौती है. इसका सामना करने के लिये केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल डीएसपी की टीम ने केन्द्रीय विद्यालय सीएमईआरआई दुर्गापुर में अिग्न आपदा और उसकी रोकथाम पर प्रदर्शन किया. इसमें विद्यालय के छात्र, कर्मचारी, शिक्षक व प्राचार्य ने भाग लिया. सीआइएसएफ की टीम ने प्रयोग करके बताया कि आग बिजली, तेल, लकड़ी व अन्य पदार्थों से लगती है.
इसे रोकने के लिए फोम, कार्बनडाइऑक्साइड, पानी या केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. अिग्न से झुलसे व्यक्तियों को कैसे बाहर सुरक्षित निकालना चािहये. क्या-क्या प्राथमिक उपचार होने चािहये. पूरा प्रदर्शन प्रयोग विधि से बताया गया. इसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों ने अिग्नशमन यंत्रों का प्रयोग किया और आपदा प्रबंधन का गुण सीखा. अंत में प्राचार्य हीरालाल जी ने अिग्नशमन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया. साथ ही अवगत कराया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण समय की मांग है क्योंकि आपदा कभी पूछकर नही आती हैं.

Next Article

Exit mobile version