बांकुड़ा मे हनुमान जयंती की धूम

बांकुड़ा. जिले के कोने-कोने में हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जगह- जगह मंदिरों मे पूजा-पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहा .शहर के नूतनगंज स्थित श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन िकया गया. दूरदराज से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच सवामनी प्रसाद वितरित किया गया. बांकुड़ा सती घाट स्थित श्री हनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:30 AM
बांकुड़ा. जिले के कोने-कोने में हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जगह- जगह मंदिरों मे पूजा-पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहा .शहर के नूतनगंज स्थित श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन िकया गया. दूरदराज से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच सवामनी प्रसाद वितरित किया गया. बांकुड़ा सती घाट स्थित श्री हनुमान मंदिर की सजावट अाकर्षण का केंद्र बनी हुयी थी. सुबह से ही आरती एवं भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. प्रसाद वितरण किया गया. नूतनगंज में झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. केसियाकोल के कामारपाड़ा मे संकटमोचन हनुमान मंदिर मे पूजा-अर्चना की गयी. बिकना स्थित हनुमान मंदिर, कॉलेज मोड़, चांदमारीडांगा, गोविन्दनगर, जेल रोड तथा अन्य विभिन्न जगहों पर हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
आद्रा में भी धूम
आद्रा. पुरुिलया में हनुमान जयंती श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनायी गयी. सुबह से ही जिले के अधिकांश हिस्सों में हनुमान जयंती के अवसर पर रैली निकाली गयी. हनुमान भक्तों ने िवभिन्न करतब दिखाये.