हनुमान जयंती पर महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ
पानागढ़. पानागढ बाजार आमबागान स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती पर महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान 101 से ज्यादा महिलाओं तथा पुरुषों ने भक्तिभाव के साथ सुंदरकांड पाठ किया. सुंदरकांड पाठ के पूर्व बजरंग बली के भव्य दरबार में ज्योति जलायी गयी. पूजा-अर्चना की गयी. बजरंगबली की तसवीर पर फूलों से […]
पानागढ़. पानागढ बाजार आमबागान स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती पर महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान 101 से ज्यादा महिलाओं तथा पुरुषों ने भक्तिभाव के साथ सुंदरकांड पाठ किया. सुंदरकांड पाठ के पूर्व बजरंग बली के भव्य दरबार में ज्योति जलायी गयी. पूजा-अर्चना की गयी. बजरंगबली की तसवीर पर फूलों से भव्य शृंगार िकया गया. विशाल पंडाल व तोरण बनाया गया है. सुंदरकांड का आयोजन महिला सत्संग तथा बजरंग मित्र मंडल व लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया.
मौके पर बजरंग मित्र मंडल के गणमान्य सदस्यों में गणपत लालजी खंडेलवाल, सत्यप्रिय केसरी, रामबाबू खंडेलवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल समेत महिला सत्संग से गीतादेवी खंडेलवाल, वंदना खंडेलवाल तथा ट्रस्ट की ओर से सुशील लोहिया, सत्यप्रकाश केसरी, दिवाकर त्रिवेदी, मुकेश मिश्र आदि उपस्थित थे. सुंदरकांड पाठ के पूर्व बजरंग मित्र मंडल के सदस्यों ने हनुमान जी को लेकर भक्तिभाव से परिपूर्ण कई गीत सुनाये तथा भजन का आयोजन किया. रात में जागरण व भजनों का आयोजन तथा भंडारा का आयोजन मंडली की ओर से िकया गया.