बसों की हड़ताल से बराकर के यात्रियों को परेशानी

बराकर : बराकर बस स्टैंड से गुरु वार को मिनी बस एवं बड़ी बसों का परिचालन न होने से बस यात्रियों को भारी परेशानी हुयी. दर्जनों दूरगामी बसें बराकर बस स्टैंड में खड़ी रह गयी. बराकर बस स्टैंड में सक्रिय सीटू के नेता नारायण यादव ने बताया कि बुधवार को आसनसोल में ऑटो कर्मियों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 8:27 AM
बराकर : बराकर बस स्टैंड से गुरु वार को मिनी बस एवं बड़ी बसों का परिचालन न होने से बस यात्रियों को भारी परेशानी हुयी. दर्जनों दूरगामी बसें बराकर बस स्टैंड में खड़ी रह गयी. बराकर बस स्टैंड में सक्रिय सीटू के नेता नारायण यादव ने बताया कि बुधवार को आसनसोल में ऑटो कर्मियों और बस कर्मियों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद से मिनी बस चालकों ने बस चलाना बंद कर दिया था. उनकी बेमियादी हड़ताल के समर्थन में गुरुवार से बड़ी बसों की भी हड़ताल शुरू हो गयी हैं. बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, सैंतिया, रामपुर हाट, मालदा, बांकुड़ा, पुरु लिया एवं अन्य स्थानों पर जाने वाली बड़ी बसें नहीं चलने पर बराकर बस स्टैंड में खड़ी है. सीमावर्त्ती झारखंड के निरसा, चिरकुंडा, पंचेत आदि स्थानों से आने वाले बस यात्रियों को बस कर्मियों की हड़ताल की खबर ना होने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा.
कई स्थानीय बच्चे बस से स्कूल जाते है. वैसे बच्चो को भी परेशानी उठानी पड़ी. दैनिक मजदूरों को ज्यादा परेशानी हुयी. उनकी मजदूरी मारी गयी. बस कर्मियों ने बताया कि हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रशासन के साथ संबद्ध पक्षों की बैठक हो रही है. शुक्रवार को हड़ताल नहीं होगी. बसों का परिचालन सामान्य हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version